शरीर के इस जगह है तिल तो जल्दी ही आप बन सकते हो धनवान, जाने शरीर के कौन-कौनसी जगह तिल होना भाग्यशाली होता है!

मित्रों तिल और मस्से तो हमारे शरीर पर आमतौर पर पाए जाते ही हैं. हर कोई इन निशानों के बारे में अलग-अलग राय देता है, लेकिन वास्तव में भी हमारे शरीर पर यह निशान हमारे सौभाग्य के सूचक होते हैं. वैसे तो शरीर पर तिल होना एक आम बात है लेकिन शरीर के ऐसे कुछ खास हिस्से है जहां पर यदि तिल हो तो सबसे अच्छा!

1:–ठुड्डी पर तिल–

कई लोगों के ठुड्डी पर तिल पाया जाता है और यह वास्तव में बहुत ही ज्यादा सौभाग्य का सूचक है. शास्त्रों में ठुड्डी पर तिल होना अत्यंत शुभ माना गया है ऐसे लोगों की आर्थिक स्थिति हमेशा अच्छी बनी रहती है और इनके बिगड़े काम भी जल्दी बन जाते हैं.

Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)

Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)

यदि पुरुषों की ठुड्डी पर तिल होता है तो वह उम्र भर धनवान होते हैं. यदि महिलाओं में यह पाया जाता है तो ऐसी महिलाएं धनवान तो होती ही है साथ ही इन्हें सजने सवरने का भी शौक होता है. ज्यादातर ऐसी महिलाएं अपने जीवन साथी के साथ बेहद खुश पाई जाती हैं.

2:–नाक पर तिल–

जिन लोगों के नाक पर तिल होता है वह बड़े ही हंसमुख और खुशमिजाज होते है.‌ ऐसे लोग हंसी मजाक करना ज्यादा पसंद करते हैं और दूसरों की अपेक्षा थोड़े ज्यादा नखरीले होते हैं. ऐसे लोगों के मन में दूसरों को लेकर किसी प्रकार का द्वेष नहीं पाया जाता यह लोग बड़े ही स्वाभिमानी किसम के होते हैं.

जिन लोगों के नाक पर तिल है वह स्वयं की मेहनत पर आगे बढ़ने में विश्वास रखते हैं. जिन महिलाओं के नाक पर तिल पाया जाता है वह घरेलू कार्यों में कम रुचि लेती है और अपने कैरियर और पैसा कमाने में ज्यादा विश्वास करती हैं. नाक पर तिल वाले व्यक्ति वाणी के बड़े मधुर और मीठे होते हैं.

3:–हाथ पर तिल–

मित्रों हाथ पर तिल का होना सबसे अच्छा माना जाता है. यह और अच्छा होगा यदि पुरुषों के दाएं हाथ में और महिलाओं के बाएं हाथ में तिल हो. इसमें भी सोने पर सुहागा तब लग जाता है जब आप अपनी मुट्ठी बंद करें और फिर उसमें बंद हो जाए.

ऐसे लोगों का जीवन कुशल मंगल तो होता ही है साथ ही यह बड़े धनवान होते हैं और समाज में हमेशा इनको प्रतिष्ठा और सम्मान मिलता है. ऐसे लोगों पर आर्थिक संकट आने की संभावनाएं बहुत कम होती है, साथ ही यह लोग कई बार दूसरों की मदद करते नजर आते हैं.

4:–पीठ पर तिल–

मित्रों शास्त्रों में पीठ पर तिल को भी बड़ा ही शुभ माना गया है. जिन लोगों के पीठ पर किसी भी स्थान पर तिल होता है वह अधिक रूपवान होते हैं. ऐसे लोग घूमने, फिरने और स्वादिष्ट खाना खाने के शौकीन होते हैं. जीवन में नई नई चीजें प्रयोग में लाने का इन्हें बड़ा ही शौक होता है.

जिन लोगों के पीठ पर तिल होता है उन्हें परिवार की ओर से बहुत प्रेम प्राप्त होता है. मित्रों आज के बदलते युग में कौन नहीं चाहता कि उसे अपने परिवार का संपूर्ण प्रेम प्राप्त हो? इसके साथ ही ऐसे लोग वाणी के भी मधुर होते हैं. इन्हें अपने जीवन में होने वाली छोटी-मोटी घटनाओं से कोई विशेष फर्क नहीं पड़ता है.