सोशल मीडिया पर इन दिनों ऑप्टिकल इल्यूजन नंबर यानि की आंखों को धोखा देने वाली संख्याओं का काफी ट्रेंड चल गया है. आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसी अनेकों तस्वीरें वायरल होती है जिनमें कोई छुपा हुआ एक नंबर होता है और दर्शकों को उसे ढूंढना होता है.
कहीं ऐसी तस्वीरें होती है जिनमें दर्शक आसानी से सवाल का जवाब पता कर लेते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अन्य तस्वीर और वायरल हुई है जिसने कई लोगों के दिमाग का दही कर दिया लेकिन फिर भी उन्हें तस्वीर में छिपा हुआ सही नंबर नहीं मालूम हुआ.
अब आप सोच रहे होंगे अब इस तस्वीर में क्या ही खास होगा हम तो एक झटके में इसका सही जवाब बताए देते हैं! लेकिन जान लीजिए यह इतना भी आसान नहीं है. ऐसा कई लोगों ने सोचा होगा तभी तो वह लाखों कमेंट की बौछार के बावजूद भी इसका सही सही उत्तर बहुत कम लोगों को ही मालूम पड़ा.
इस उल’झन भरी तस्वीर को ट्विटर पर @benonwine नामक अकाउंट से पब्लिश किया गया था तब से यह लगातार वायरल हो रही है. कुछ लोगों ने कहा कि इस तस्वीर पर 528 लिखा हुआ है जबकि कुछ लोगों ने बताया कि इस तस्वीर पर 5283 लिखा हुआ है.
एक यूजर ने यह भी कहा कि इस तस्वीर पर 45283 लिखा हुआ है. लेकिन आपको बता दें इसका जवाब देने वाले 99% लोगों का जवाब गलत निकला. कमेंट में दिए गए जवाबों में से लगभग एक परसेंट जवाब ही सही थे.
एक यूजर ने इसका जवाब 3452839 बताया. वैसे गौर से देखा जाए तो इस यूजर का यह जवाब बिल्कुल सही है क्योंकि इस तस्वीर पर यही संख्या लिखी हुई है. आप भी ईमानदारी से इस तस्वीर को गौर से देखिए और इसका जवाब देने का प्रयास कीजिए! देखिए आप इसका जवाब सही-सही देख पाते हैं या नहीं? आप कमेंट के जरिए अपने जवाब सभी के बीच पहुंचा सकते हैं.