छोटी बहन ने किया बड़ी बहन को प्रेग्नेंट : बहनों ने किया यह काम, जानिए कैसे?

आज के दौर में मेडिकल साइंस ने काफी अच्छी तरक्की कर ली है. यह तरक्की उन शादीशुदा जोड़ों के लिए ज्यादा कारगर साबित हुई है जो किसी कारण से माता-पिता नहीं बन पाते. वर्तमान समय में मेडिकल साइंस के नए नए अविष्कारों की वजह से शादीशुदा जोड़ों की कई तरीकों से गोद भरी जा रही है.

मुख्य रूप से इनमें सरोगेसी को काफी पसंद किया जा रहा है. सरोगेसी का आशय होता है की किसी अन्य महिला एग्स को दूसरी महिला की कोख में फ्यूज करके किराए की कोख लेना. इसमें बच्चा शादीशुदा जोड़े का ही होता है लेकिन उसे एक कृत्रिम तरीके से एक अन्य महिला की कोख में पाला जाता है.

इसी तरीके को अपनाया है यूनाइटेड किंग्डम अर्थात यूके में रहने वाली दो बहनों ने. यह दोनों ही बहनें सरोगेसी के जरिए एक दूसरे की जिंदगी में खुशियां भर रही है लेकिन इसमें थोड़ा सा ट्विस्ट है.

हम बात करने जा रहे हैं यूनाइटेड किंगडम की रहने वाली 37 वर्षीय लिएने डेविस और उनकी छोटी बहन 34 वर्षीय रचल की. दरअसल 37 वर्षीय लिएने और रचल में से एक बहन अपने एग्स देती है जबकि दूसरी इस एग से प्रेग्नेंट होती है. दोनों ही सरोगेसी के पश्चात अपने बच्चों से संपर्क नहीं रखती है लेकिन अपने काम से दोनों ही काफी संतुष्ट है.

ऐसा इसलिए क्योंकि शायद इन दोनों ही बहनों को गर्भधारण में स्वयं प्राकृतिक समस्या है लेकिन वह अपने गर्भ में बच्चे को रख सकती है. इसीलिए वह एक दूसरे की मदद करने का प्रयास कर रही है.

उन्हें खुशी है कि उनकी वजह से किसी की जिंदगी में बच्चे की किलकारी गूंजती है. अब ऐसा क्यों है और उनकी वास्तविक मेडिकल रिपोर्ट क्या है? यह तो हम नहीं जानते लेकिन यह बात सच है कि यह दोनों ही बहने एक दूसरे का सरोगेसी के जरिए जीवन आसान बना रही है.