चीनी कंपनी की घोषणा: तीसरा बच्चा होने पर 1 साल की छुट्टी के साथ 11.50 लाख रुपए का बोनस

हाल ही में चीन की एक कंपनी बिंजिंग डाबिनान्ग टेक्नोलॉजी ग्रुप ने दुनिया में को आ’श्चर्य में डाल गया दिया है. क्योंकि इस कंपनी ने घोषणा की है कि उनका जो भी कर्मचारी तीसरा बच्चा पैदा करेगा वह उन्हें 1 साल की छुट्टी के अलावा 11.50 लाख रुपए का बोनस देगी. इसमें आ’श्चर्य इसलिए है क्योंकि यह कंपनी किसी छोटी जनसंख्या वाले देश की नहीं बल्कि विश्व में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देश चीन की है.

चीन में आबादी की कोई कमी नहीं है और चीन पिछले कई वर्षों से विश्व में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बना हुआ है. यहां कुछ समय पहले आबादी बढ़ती हुई आबादी को रोकने के लिए मात्र एक बच्चा होने का नियम पारित हुआ था.

यह नियम काफी समय तक सक्रिय रहा लेकिन बाद में इस नियम को हटा दिया गया क्योंकि ऐसा देखा गया कि जनसंख्या में अब तेजी से कमी हो रही है और लोग भी तेजी से बुड्ढे हो रहे हैं.

दरअसल पिछले कई वर्षों में देखा गया है कि चीन की जनसंख्या काफी धीमी रफ्तार से बढ़ रही है और पिछले 5 वर्ष में तो आबादी का ग्राफ तेजी से नीचे गिरा है.

यहां पिछले वर्ष आबादी में 5 लाख से भी कम बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 2020 के अंत तक यहां जनसंख्या 1.4120 बिलियन से मात्र 1.4126 बिलियन हुई. अगर स्थिति कायम रहती है तो आने वाले समय में यहां जनसंख्या में काफी कमी हो सकती है.

चीन इसे अपने देश पर जनसंख्या का ख’तरा मान रहा है. क्योंकि यहां बुड्ढे लोगों की आबादी बढ़ती जा रही है जो पेंशन और अन्य सुविधाओं की अपेक्षा करते हैं जबकि देश का विकास करने वाले युवाओं की जनसंख्या में लगातार कमी हो रही है.

यहां युवाओं के मुकाबले 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नागरिक ज्यादा है. ऐसे में अब यहां बच्चे पैदा करने का प्रावधान ट्रेंड कर रहा है ताकि भविष्य में देश पर किसी भी प्रकार का जनसंख्या ख’तरा ना आए.