यह गांव बसा है जमीन से 3000 फुट नीचे, जहां लोग ऐसे जी रहे हैं आज जिंदगी!

आपने आज तक विभिन्न प्रकार के पर्यटन स्थल तो देखे ही होंगे जहां आपको सुंदर नदियां और झीलें और झरने दिखाई पड़ते होंगे! लेकिन क्या आपने जमीन से नीचे बसे हुए गांव को देखा है?

भारतीय परिवारों में वैसे तो त’हखाने बनाने की परंपरा लंबे समय से रही है लेकिन यह तहखाने भी मात्र 5–6 फुट नीचे होते हैं. जहां पुराने समय में घर का एकत्रित धन छुपाया जाता था. लेकिन क्या आपने जमीन से हजारों फुट नीचे आबादी होने का अनुमान कभी लगाया है ?

शायद ऐसा किसी ने भी नहीं देखा होगा. इसीलिए हम आपको आज एक ऐसी जगह से अव’गत कराने जा रहे हैं जो वास्तविकता में जमीन से कई हजार फुट नीचे है. यानी एक ऐसा गांव जहां लोग पाताल लोक में ही अपनी जिंदगी बसर कर रहे हैं. सुनने में यह थोड़ा अ’सत्य लग सकता है लेकिन यह बात बिल्कु’ल सच है.

यह गांव है अमेरिका के ग्रैंड कैनियन के ह’वासू केनियन का सुपाई गांव. जिसके जमीन से 3000 से नीचे बसे होने की चर्चा है. दरअसल ये एक गहरी खाई में ब’सा हुआ है जहां लगभग 200 लोगों की आबादी भी है.

बन चुका है एक पर्यटन स्थल – केवल इतना ही नहीं यहां प्रतिवर्ष 55 लाख से भी ज्यादा पर्यटक घूमने आते हैं. इस हिसाब से यह एक बेहतर पर्यटक स्थल भी है. ऐसा शायद इसलिए क्योंकि अधिकतर लोग यह जानना चाहते हैं कि जमीन के नीचे की जिंदगी आ’खिर कैसी होती है?

खास बात यह भी है कि यहां रहने वाले सभी लोगों को ‘रेड इंडियंस’ कहकर पुकारा जाता है. यह की आबादी बेहद कम है लेकिन बाव’जूद इसके यहां काफी सुविधाएं उपलब्ध है. जानकारी के लिए बता दें कि इस गांव में आप को स्कूल से लगाकर चर्च, डॉक्टर, जनरल स्टोर और कैफे भी मिल जाएगा.

लेकिन गहराई में स्थित होने के कारण यहां आने-जाने के संसाधन काफी कम है. इसी वजह से यह दुनिया से काफी कटा हुआ है. सड़कों की कमी के कारण लोग खच्चरों का उपयोग करते हैं ताकि वह इधर से उधर जा सके. हालांकि यहां इंटरनेट की सुविधा मु’हैया नहीं है इसीलिए यहां आज भी डाक द्वारा ही लोग एक दूसरे को संदेश संप्रे’षण करते हैं.