दूसरों की जगह लाइन में खड़े होने से कमाता है यह श’ख्स रोज हजारों रुपए, हर दिन लगभग ₹16000 कमाई

भारत में रहते हुए हमें हर जगह लाइन का सामना करना पड़ता है. चाहे सिनेमा हॉल हो, चाहे किसी मशहूर सिंगर का कॉन्सर्ट या हॉस्पिटल या हो चाहे कोई एयरपोर्ट, हमें हर जगह लंबी-लंबी लाइनों में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है.

कई बार तो ऐसा भी होता है कि जब हमारी बारी आती है तो समय ही समाप्त हो जाता है.तो क्या आप ऐसी लाइनों में खड़े रहने के लिए किसी दूसरे आदमी को किराया पर ला सकते हैं?

शायद आम आदमी ऐसा नहीं कर सकता है लेकिन अमीर लोग तो भाई लाइनों में खड़ा रहना पसंद करते नहीं हैं,और ऐसी ही एक चीज को अपना व्यवसाय बनाया है इंग्लैंड के रहने वाले एक व्यक्ति ने.

मिरर की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड में लंदन के फुलहम में रहने वाले 31 वर्षीय फ्रेडी बेकिट एक ऐसे श’ख्स है जो लाइन में खड़े रहने जैसे थकाऊ-पकाऊ काम से हजारों रुपए कमा रहे हैं. फ्रेडी लगभग 3 साल से यही काम कर रहे हैं.

फ्रेडी के ग्राहक लंदन के रहने वाले अमीर लोग हैं जो अपने कीमती वक्त में लाइन में खड़े नहीं रह सकते, यह लोग फ्रेडी को अपने किसी काम के लिए लाइन में खड़ा करते हैं और बदले में उन्हें पैसे देते हैं. रिपोर्ट के अनुसार 1 घंटे के ₹2000 लेते हैं.

ज्यादातर फ्रेडी उन लाइनों में खड़ा रहते हैं जो किसी मशहूर सिंगर के कंसर्ट या किसी कार्यक्रम के लिए आयोजित हो, कभी कबार तो वह यह काम करके दिन के लगभग 15-16 हजार रुपए बना लेते हैं. फ्रेडी का काम काफी दिलचस्प है, और यह दिखाता है कि हमारे आसपास भी ऐसे कई काम है जो दिखने में आम लगते हैं लेकिन हमारे लिए व्यवसाय बन सकते हैं.