घर-घर जाकर फूड डिलीवर करने वाले डिलीवरी बॉय कुछ खास अमीर परिवारों से तालुकात नहीं रखते हैं. इनमें से ज्यादातर वो लोग हैं जो अपनी आजीविका कमाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. कड़ी मेहनत के बावजूद भी डिलीवरी ब्वॉय इसको कुछ ख़ास सम्मान नहीं मिलता है और कई बार ऐसी खबरें आती है जब डिलीवरी बॉय के साथ बदस’लूकी की जाती है.
लेकिन यूनाइटेड स्टेट में एक अनोखा मामला सामने आया है जब एक लड़की ने डिलीवरी ब्वॉय की स्थिति से भावुक होकर उसकी सहायता करने का फैसला कर लिया और उसने उसकी सहायता के लिए काफी फंड भी इकट्ठा कर लिया.
बताया जा रहा है कि इस डिलीवरी ब्वॉय का नाम केरी जूड है जिनकी उम्र 71 वर्ष है. अपनी आर्थिक परिस्थितियों के चलते केरी डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर काम करते हैं. लेकिन उनका स्वास्थ्य कुछ ठीक नहीं है और उन्हें चलने में भी दिक्कत होती है.
शायद उनकी किस्मत पलटने का समय आ चुका था तभी केरी 21 वर्षीय एनाबेल ग्रेस स्टींफिंस के घर डिलीवरी देने गए. जब वह डिलीवरी देने गए तो युवती एनाबेल ने देखा कि उन्हें चलने में भी काफी दिक्कत है और वह यह काम नहीं कर सकते. लेकिन उनके पास उस वक्त दूसरी कोई जॉब भी नहीं थी.
एनाबेल इस बात से भावुक हुई और उसने केरी की मदद करने का फैसला लिया. जिसके बाद उन्होंने केरी की मदद करने के लिए GoFundMe के जरिए धन इकट्ठा करना शुरू किया, डिलीवरी ब्वॉय की स्थिति बताते हुए लोगों से मदद करने की गुहार लगाई. जिसके बाद उन्हें कुछ ही घंटों में काफी सारा धन प्राप्त हो गया.
बताया जा रहा है कि एनाबेल ने गुरुवार शाम 27 जनवरी तक फंड में 63 लाख रुपए इकट्ठा कर लिए थे. शायद भविष्य में इस फंड में कुछ और ज्यादा पैसे आने की भी संभावना है. लेकिन यह धनराशि भी इतनी ज्यादा है कि वह केरी की मदद आसानी से कर सकती है.