कल्पना कीजिए आप पार्क में घूम रहे हैं और आपको दिखाई दे मोटा सोने का क्यूब! शायद यह काफी सुखद क्षण होगा क्योंकि बहुत से व्यक्ति ऐसे हैं जिन्होंने एक साथ इतना ज्यादा सोना नहीं देखा होगा.
जाहिर सी बात है इतना सोना एक साथ किसी राजा के अलावा अन्य घर में नहीं मिल सकता. लेकिन अमेरिका के न्यूयॉर्क वासियों को पार्क में सैर करते हुए सोने का यह क्यूब देखने का अवसर मिला है. जिसके बाद से ही सोने के इस क्यूब की चर्चा चारों तरफ हो रही है.
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार इस सोने के क्यूब को न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में रखा गया था और यह प्योर सोने से बना हुआ है. बताया जा रहा है कि 186 किलो वजनी इस सोने के क्यूब की कीमत लगभग 11.7 मिलियन डॉलर अर्थात 87 करोड रुपए है.
यह 24 कैरेट सोने से बनाया गया है जिसकी ऊंचाई 1.5 फीट से कुछ ज्यादा है. यह बाहर से दिखने में क्यूब जैसा है लेकिन अंदर से खोखला है. लेकिन इसे बनाना इतना आसान नहीं था, इसका निर्माण एक जर्मन आर्टिस्ट ने किया है जिनका नाम निकलस कास्टिलो (Niclas Castello) है.
इसे बनाने के लिए निकलस कास्टिलो ने कुल 4500 घंटे का समय लगाया. यानी लगातार लगभग 6 महीने तक मेहनत करने के बाद इस क्यूब को तैयार किया जा सका. इसे बनाने के लिए धातु को 1100 डिग्री सेल्सियस तापमान पर जलाया गया था.
इसे न्यूयॉर्क की जनता को दिखाने के लिए 3 फरवरी को पब्लिक में रखा गया था जिससे शाम के समय हटा दिया गया. इस दौरान क्यूब को कड़ी सुरक्षा में रखा गया था.
आर्ट नेट न्यूज़ से बात करते हुए निकलस ने बताया कि वह दुनिया में कुछ अलग करना चाहते थे इसीलिए उन्होंने इसका निर्माण किया है, इसके साथ ही उनकी यह कलाकृति बेचने के लिए नहीं है. उन्होंने इसका निर्माण अपने क्रिप्टो कॉइन पर पब्लिक का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया था.