99% लोग नहीं बता पाते है: सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में छुप कर बैठा है तेंदुआ

सोशल मीडिया पर रोजाना आने को ऐसी तस्वीरें और पजल वायरल होते हैं जिन्हें हल करने में अक्सर ज्यादातर लोगों फेल हो जाते हैं. यह एक तरफ से मनोरंजन का साधन भी है और दूसरी तरफ से यह लोगों के बीच सतर्कता भी फैलाता है कि किस प्रकार से जंगली खतरनाक जानवर का घात लगाकर बैठे हो सकते हैं !

ताकि भविष्य में भी हर व्यक्ति को इन जंगली खतरनाक जानवरों के पैंतरे मालूम हो सके. इस वायरल तस्वीर में पेड़ बिल्कुल साफ दिखाई देता है और काफी मशक्कत करने के बावजूद भी इसमें कुछ दिखाई नहीं देता.

जबकि कुछ यूजर इसमें तेंदुए के छिपे होने की बात कहते हैं. कुछ लोग इस बात पर बहस और ज़िद करने लगते है कि इसमें कोई तेंदुआ नहीं है. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को अमित मेहरा नाम के एक व्यक्ति ने शेयर किया था जिसके बाद ज्यादातर लोग इसमें तेंदुआ पकड़ने में असफल हुए.

जबकि यदि ध्यान से देखा जाए तो सूखी लकड़ी और घास के बीच तेंदुआ बैठा हुआ दिखाई देता है. इतने बढ़िया ढंग से छिपे हुए इस तेंदुए को कुछ यूजर ने पकड़ भी लिया था और लोगों को दिखाने की कोशिश की.

यदि आप भी इसमें से तेंदुआ नहीं पकड़ पाए हैं तो पेड़ से जरा नीचे नजर घुमाएं, ध्यान से देखने पर वहां आपको नीचे तेंदुआ बैठा हुआ दिखाई देगा. इस तस्वीर के जरिए यह भी मालूम होता है कि तेंदुए कितनी बारीकी से घात लगा कर बैठते हैं कि हम उन्हें पकड़ तक नहीं पाते. उनके इसी आदत के कारण अक्सर शिकार सीधा उनके मुंह में चला जाता है.

कई छोटे-मोटे जंगली जानवर की राह में चलते रहते हैं और उन्हें मालूम भी नहीं चलता तब तक अचानक ही तेंदुए उन्हें दबोच कर खा जाते हैं. अगर कोई शिकार भागने की कोशिश भी करता है तो तेंदुए की स्पीड इतनी ज्यादा होती है कि वह चंद सेकेंड में उन्हें पकड़ कर दबोच लेते हैं.