मनुष्य में श्रजन की अपार शक्ति होती है, वह चाहे तो अपनी कल्पना शक्ति और टैलेंट के बलबूते पर कुछ भी कर सकता है. इसमें कोई शक नहीं है कि मानवीय मस्तिष्क में अपार संभावनाएं मौजूद है, लेकिन यह संभावनाएं हर किसी को दिखाई नहीं देती इसकी आवश्यकता होती है दूर दृष्टि की. इसी प्रकार से अपनी दूर दृष्टि का उपयोग करके एक महिला ने जबरदस्त उदाहरण पेश किया है जो अब लाखों लोगों को प्रेरणा दे रहा है.
ब्रिटिश एयरवेज में काम करने वाली सुजन्नाह हार्वे ही वह महिला है जिसने ऐसा कमाल कर दिखाया है. दरअसल हार्वे ने एक ऐसा प्लेन खरीद लिया जो वास्तव में कबाड़ हो चुका था. इस प्लेन नें 26 साल तक अपनी सेवाएं दी थी.
पहली बार इस प्लेन में 15 फरवरी 1994 को ब्रिटिश एयरवेज से उड़ान भरी थी जिसके बाद इसने 26 साल तक कुल 13398 उड़ानें भरी थी.
लंबे समय काल तक प्लेन के चलने के बाद प्लेन की क्षमता कुछ कम हुई और यह कबाड़ में तब्दील हो गया. इसलिए ने अंतिम बार 6 अप्रैल 2020 को मियामी से हिटथ्रो तक की उड़ान भरी थी. जिसके बाद इसे हमेशा के लिए उड़ान भरने से रोक दिया गया.
प्लेन के खड़ा होने के तुरंत बाद ही हार्वे ने इस प्लेन को एक पाउंड यानी लगभग ₹101 में खरीद लिया. जहां दुनिया एक तरफ कोरोना से संघर्ष कर रही थी वहीं हार्वे के दिमाग में कुछ अलग ही खिचड़ी पक रही थी. दरअसल हार्वे ने इस प्लेन को बार में तब्दील करने का आईडिया सोचा.
हार्वे ने अपने इस प्रोजेक्ट में लगभग 5 करोड रुपए खर्च किए. कुछ ही समय में यह प्लेन एक सुंदर बार बन गया और हार्वे इसे पार्टियों के लिए रेंट पर देने लगी. हार्वे इस प्लेन में एक घंटा पार्टी का 1 लाख रुपए वसूल करती है. बावजूद इसके इसमें लोगों की भीड़ लगी रहती है, अब लोगों ने इसे “पार्टी प्लेन” का नाम दे दिया है.