“Miss Universe” बनने के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता? कैसे चुना जाता है किसी Miss Universe को ?

हाल ही में इजरायल में आयोजित मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में भारत की “हरनाज कौर संधू” को विजेता घोषित किया गया है. इसके साथ ही लोगों के मन में यह प्रश्न उठता है कि आखिर मिस यूनिवर्स बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

जानकारी के लिए बता दें कि, मिस यूनिवर्स एक सौंदर्य प्रतियोगिता है जिसका आयोजन यूनाइटेड स्टेट द्वारा करवाया जाता है. इसके लिए किसी भी प्रतियोगी की उम्र 18 से 28 वर्ष होनी चाहिए.

उम्र के अलावा हर प्रतियोगी राष्ट्रीय स्तर की कम से कम एक सौंदर्य प्रतियोगिता का विजेता होना आवश्यक है. यदि कोई प्रतियोगी अधिक से अधिक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं जीत चुका है तो यह सबसे अच्छा है. इसके अलावा प्री इंटरव्यू के समय प्रतियोगी में स्वयं को पेश करने का बेहतर तरीका होना चाहिए.

पेश करने के तरीके का आशय यह है कि प्रतियोगी चलने, उठने-बैठने और बोलने कि बेहतर कला जानता हो. उसे देश दुनिया का बेहतर ज्ञान हो इसके अलावा उसके मन में किसी भी स्थिति में प्रत्येक मनुष्य के लिए सद्भाव हो.

प्रतियोगिता में प्रतियोगी के व्यवहार का महत्वपूर्ण स्थान है इसलिए यह आवश्यक है कि वह व्यवहार कुशल भी हो. प्रत्येक प्रतियोगी को विभिन्न तरह के सवाल पूछे जाते हैं एवं विभिन्न तरह की परीक्षाएं भी ली जाती है.

इसलिए आगे बढ़ने के लिए प्रत्येक प्रतियोगी को हर परीक्षा पास करना आवश्यक है. इसमें मूल रूप से तीन राउंड करवाए जाते हैं जिसमें पहला प्री इंटरव्यू होता है जिसमें प्रतियोगी के व्यवहार का परीक्षण किया जाता है.

जिसके बाद सेमीफाइनल राउंड होता है जिसमें प्रत्येक प्रतियोगी स्विमसूट पहनकर अपने आप को पेश करना होता है. सेमी फाइनल राउंड के बाद आगे के राउंड के लिए केवल 6 ही लोगों को पास किया जाता है.

इन 6 लोगों के बीच में फाइनल राउंड होता है जिसमें जज विभिन्न तरह के सवाल पूछते हैं. जिसमें 3 लोगों को बाहर किया जाता है एवं शेष तीन लोगों के बीच में से किसी एक को मिस यूनिवर्स घोषित किया जाता है.

जो जीत जाता है उसे विजेता घोषित किया जाता है एवं द्वित्तीय रहने वाले को “फर्स्ट रनर अप” एवं तृतीय को “सेकंड रनर अप” कहा जाता है. इस वर्ष मिस यूनिवर्स का खिताब भारत की हरनाज कौर संधू ने जीता है जबकि द्वितीय “पैराग्वे” एवं तृतीय “साउथ अफ्रीका” की बेटियां रही.