मित्रों हमारे देश में कुछ स्कूल ऐसे हैं जहां इतनी मोटी फीस वसूली जाती है कि आम आदमी तो वहां अपने बच्चों को पढ़ाने की सोच भी नहीं सकता. हमारे देश में आज कई ऐसे स्कूल हैं जहां की फीस करोड़ों में है.
सबसे दिलचस्प बात यह है कि इनमें से कुछ स्कूल तो इतने पुराने हैं की हमारे दादा परदादा के जमाने से यह चलते आ रहे हैं.ऐसे स्कूलों में तब राजा महाराजाओं के बच्चे पढ़ा करते थे, यदि साफ कहा जाए तो स्कूलों का निर्माण ही राजा महाराजाओं के बच्चों को पढ़ाने के लिए ही किया गया था. जैसे कि अजमेर का बिरला पब्लिक स्कूल और शिमला का बिशप कॉटन स्कूल.
इस सूची में यूं तो ढेरों स्कूल शामिल है, जैसे कि मुंबई का इकोले मोडिंयन स्कूल. जहां बच्चों को पढ़ाई के अलावा मीडिया, फिल्मी कला और फैशन डिजाइनिंग जैसे गुण भी सिखाए जाते हैं. इसके साथ ही ग्वालियर का सिंधिया स्कूल, जो 1837 में बनाया गया था. जिसमें मुकेश अंबानी और सलमान खान ने भी पढ़ाई की थी. लेकिन अगर बात की जाए टॉप 3 स्कूलों की तो वे इस प्रकार है–
1-वुड स्टॉक स्कूल (Woodstock school, Mussoorie):– यह स्कूल 1854 में बनाया गया था. यह एशिया का सबसे पुराना बोर्डिंग और सबसे महंगा स्कूल माना जाता है. यहां की फीस लगभग 20 लाख रुपए है, जहां पूरे साल के बच्चे के खर्चे मिलाकर यह और बढ़ जाती है.
2-मेयो कॉलेज (Mayo College, Ajmer):–इस स्कूल का निर्माण 1875 में राजा महाराजाओं के बच्चों को पढ़ाने के लिए किया गया था. इसकी फीस लगभग 15 लाख रुपए है जिसमें अतिरिक्त ढाई लाख रुपये सिक्योरिटी के तौर पर जमा कराने पड़ते हैं.
3-गुड शेफर्ड स्कूल (good shepherd school, Ooty):– ऊटी में स्थित यह सुंदर स्कूल देश के सबसे महंगे स्कूलों में शुमार है और यहां की फीस भी लगभग 16 लाख रुपए है. इसके अलावा भी एडमिशन के समय यहां 1 लाख अतिरिक्त जमा कराने पड़ते हैं जो वापस नहीं मिलते.