चर्चित एवं लोकप्रिय टीवी प्रोग्राम “कौन बनेगा करोड़पति”? यानी KBC आज भारतीय टीवी दर्शकों के आंखों का सितारा है. इस प्रोग्राम को देखते ही हम यही सोच रखते हैं कि यहां प्रतिभागी कितने ज्यादा पैसे कमा कर मिनटों में करोड़पति हो जाते हैं.
हमारे जहन हमसे कहने लगता है कि हम भी एक दिन इस प्रोग्राम में बैठेंगे. अगर प्रोग्राम के इतिहास की बात की जाए तो कौन बनेगा करोड़पति? प्रोग्राम की शुरुआत सन् 2000 में हुई थी.
अब तक इसके कुल 12 सीजन टीवी पर प्रसारित किए जा चुके हैं और 13वां क्रियान्वित हैं. इसकी निर्माण कंपनी बिग सिनर्जी प्रोडक्शन स्टूडियो नेक्स्ट है.
प्रोग्राम के प्रस्तुतकर्ता लंबे समय से अमिताभ बच्चन हैं इसके अलावा शाहरुख खान ने भी इस प्रोग्राम को प्रस्तुत किया है. अब अगर बात की जाए प्रतिभागियों के जीती हुई धनराशि की, कि क्या जीतने वाले हर प्रतिभागी को पूरे रुपए मिलते है?
तो इसका जवाब आवश्यक रूप से ना है. यदि कोई प्रतिभागी 5 लाख से कम पैसे जीता है तो उसे इनाम के तौर पर जीती हुई पूरी राशि दे दी जाती है.
लेकिन यदि कोई प्रतिभागी इससे ज्यादा पैसे जीतता है तो उसे धनराशि में से टैक्स चुकाना पड़ता है. हर प्रतिभागी को 10% TDS चुकाना पड़ता है.
उदाहरण के लिए यदि कोई प्रतिभागी 1 करोड़ रुपए जीतता है तो उसे भारतीय टैक्स अधिनियम के तहत धनराशि में से TDS देना पड़ेगा. सेक्शन 194b के अनुसार ऐसे प्रतिभागी को 30% तक TDS चुकाना पड़ेगा.
यानी एक करोड़ में से 30 लाख रूपए का तो केवल TDS. इसके बाद प्रतिभागी को 10 परसेंट सर चार्ज भी चुकाना पड़ता है. इसके अलावा भी 2-4 छोटे मोटे टैक्स चुकाने पड़ते हैं.
यानी अगर एक प्रतिभागी 1 करोड़ रुपए जीतता है तो उसे लगभग 34 लाख रुपए टैक्स के तौर पर चुकाने होंगे बाकी बचे हुए लगभग 65 लाख ही वह अपने घर ले जा सकता है.