इन दिनों भारत समेत दुनिया भर के सभी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लगभग सभी स्थानों पर पारा शून्य के आसपास है. वही ध्रुवीय क्षेत्रों में पारा माइनस में है.
रसिया समेत कई इलाकों में तापमान -40 डिग्री से भी नीचे है. इन क्षेत्रों में ठंड इतनी ज्यादा है कि हम अंदाजा नहीं लगा सकते. कजाकिस्तान में भी इन दिनों ठंड अपना कहर बरसा रही है और यहां का औसत तापमान -56 डिग्री जा पहुंचा है.
यहां नदियां नाले सब कुछ बर्फ बन चुके हैं, पेड़ भी अब सफेद दिखाई देने लगे हैं. सड़कों पर भी बर्फ लदी हुई है और घर से बाहर निकलने की कोई हिम्मत तक नहीं कर पाता. इस कड़ाके की ठंड में वन्यजीवों के भी हालत खस्ता हो चुके हैं.
इसी बीच कजाकिस्तान से पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक हिरण दौड़ते दौड़ते ही बर्फ में जम गया. यह हिरण कजाकिस्तान की सड़कों पर दौड़ रहा था तभी दौड़ते दौड़ते रुक गया, लेकिन रुकते ही वह बर्फ की चादर में जम गया.
हिरण इससे बाहर निकलने का प्रयास करता है और बर्फ को तोड़ कर वापस दौड़ने लगता है. जैसे ही वह वापस दौड़ने लगता है और वापस रुकता है फिर से वह बर्फ में जम जाता है. जिसके बाद एक व्यक्ति उसके पास जाता है और उसे बर्फ की चादर से छुड़ाकर नीचे लेटाता है.
- ये भी पढ़ें- 99% लोग नहीं बता पाते है: सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में छुप कर बैठा है तेंदुआ
- ये भी पढ़ें- 11 साल पहले ठेलेवाले ने 25 रूपए की मूंगफली फ्री में दी थी, भाई-बहन अमेरिका से वापस आकर चुकाया उधार
- ये भी पढ़ें- सलमान खान की दबंग-गिरी का शिकार हुए यह 7 एक्टर, जो सलमान का चेहरा देखना तक पसंद नहीं करते
इस वक्त हिरण किसी जमी हुई लकड़ी की भांति प्रतीत होता है, लेकिन यह आदमी इसे दूर ले जाकर गर्मी देता है ताकि हिरण वापस होश में आ सके. इस घटना का एक व्यक्ति ने वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसके बाद लोग यहां की मौसमी मार के लिए प्रतिक्रिया देने लगे.