खदान में मिला 4.57 कैरेट का बेशकीमती हीरा, किस्मत पलटी रातों रात

किस्मत कब पलट जाए कुछ पता नहीं चलता! जो आज अमीर है हो सकता है कि कल को उसके पास कुछ ना बचे. वहीं आज जिसके पास कुछ नहीं है कल को वह करोड़पति बन सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ है उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले राणा प्रताप सिंह के साथ. जिनकी किस्मत ने रातोंरात पलटी मारी और इनके हाथ लाखों का हीरा लग गया.

नोएडा के रहने वाले राणा प्रताप सिंह यूं तो बिल्डिंग मटेरियल का कारोबार करते हैं लेकिन उनकी दुकान पर काम करने वाले मनोज कुमार दास और गौतम मित्री नामक दो लड़कों ने उन्हें बताया कि मध्य प्रदेश का पन्ना जिला विश्व में बेशकीमती हीरो के लिए जाना जाता है.

उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के पन्ना जिला में खुदाई के दौरान कई बेशकीमती हीरे और मोती मिलते हैं. उन्होंने राणा प्रताप को विश्व विख्यात हीरों के बारे में भी बताया. पहले तो राणा प्रताप ने उन लड़कों की बातों पर ध्यान नहीं दिया लेकिन बार-बार जोर लगाने पर वह पन्ना गए और वहां जाकर उन्होंने खदान लगाई.

पन्ना जिले में खदान लगाने के पश्चात उन्हें खुदाई के दौरान 4.57 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला. पन्ना की भरका उथली खदान में यह हीरा प्राप्त किया गया था जिसके बाद राणा प्रताप सिंह ने पन्ना के हीरा कार्यालय में इसे जमा करा दिया है. बताया जा रहा है कि आगामी 24 फरवरी को इस हीरे को नीलामी के लिए पेश किया जाएगा.

प्रताप सिंह का कहना है कि उन दो लड़कों की सलाह उनके लिए काफी फायदेमंद हुई है क्योंकि उनके कहने पर ही वहां पर कंस्ट्रक्शन का बिजनेस अपने मुनीम के हवाले छोड़ कर पन्ना पहुंचे थे. जिसके बाद उन्होंने 9 सितंबर 2021 को हीरा कार्यालय में भरका नाम के स्थान का पट्टा जारी करवाया था उसके बाद ही हीरा खदान में काम शुरू हुआ था. अब केवल 4 महीने की मेहनत के बाद ही प्रताप को बेशकीमती हीरा मिल गया है.

लेकिन कानूनी नियम के अनुसार नीलामी के पश्चात इसकी संपूर्ण धनराशि राणा प्रताप को नहीं मिल पाएगी यहां हर हीरे हीरे की नीलामी के बाद इसके धारक राणा प्रताप सिंह उसकी रकम दी जाएगी लेकिन उसमें से 12% रॉयल्टी और 1% टीडीएस काट लिया जाएगा.