इश्क में पार की सरहदें : रूस छोड़कर लड़की ने यहां आकर देसी लड़के से रचाई शादी ,ऐसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी!

कहा जाता है जब दो इंसान एक दूसरे से सच्चा प्रेम करते हैं तो उन्हें कोई भी बाधा नहीं रोक सकती. जब प्यार होता है तो ना मजहब दिखता है ना सरहद. जीवन में कुछ करने का ऐसा खुमार चढ़ता है कि दुनियादारी की परवाह लोगों को नहीं रह जाती. उस वक्त वह कोई भी बड़ा फैसला करने के लिए तक तैयार हो जाते हैं यहां तक कि लोग तो प्यार के चक्कर में अपने परिवार तक को त्याग कर देते हैं.

ऐसा ही कुछ किया है रूस की रहने वाली एक लड़की ने जो प्यार के लिए अपना देश छोड़कर यहां आ गई. हम बात करने जा रहे हैं रूस की लीना बेरकोलसेव की जो कुछ ही दिनों पहले मध्य प्रदेश के इंदौर की बहू बनी है. लीना ने इंदौर के रहने वाले ऋषि वर्मा से शादी की है रिपोर्ट के मुताबिक ऋषि इंदौर के रहने वाले हैं और एक यंग शेफ हैं.

कैसे शुरू हुई लव स्टोरी ?

रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की पहली मुलाकात रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में फोटो खींचने के दौरान हुई थी. यह 2019 का दौर था जब ऋषि यूरोप ट्रिप पर गए हुए थे और वहां घूमने के परपस से बाहर निकले थे. वहीं उन्होंने लीना को अपनी एक तस्वीर खींचने को कहा.

जिसके बाद दोनों ने आपसी जान पहचान की और दोनों में दोस्ती हो गई. दोनों ने धीमे-धीमे बात करना शुरू किया और नजदीकियां बढ़ती गई. कुछ ही समय में ऐसा हुआ कि दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे. बताया जा रहा है कि ऋषि ने वीडियो कॉल पर लीना को प्रपोज किया.

ऋषि का प्रपोजल पर लीना ने भी इस पर अपनी हामी भर दी थी लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते कड़ी पाबंदियों की वजह से दोनों काफी वक्त तक एक दूसरे से मिल नहीं सके थे. जिसके बाद दिसंबर 2021 में वीजा पाकर लीना इंदौर आ गई और वह कभी वापस नहीं गई.

उन्होंने भारत ना छोड़ने का फैसला कर लिया और कोर्ट मैरिज के लिए अर्जी लगा दी. जिसके बाद 24 फरवरी को दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली. कपल्स का कहना है कि वह हिंदू रीति रिवाजों से दोबारा शादी करना चाहते हैं और वह कुछ ही समय में इसका आयोजन करेंगे.