मैक्सी पहनकर घर में घुसने का प्रयास कर रहा था चोर, घर की बेटी ने दूर बैठे फोन पर देखा यह नजारा फिर….

आज चारों तरफ ऐसे केस देखने को मिलते हैं जिनमें मॉडर्न टेक्नोलॉजी यानी कि फोन, कंप्यूटर के इस्तेमाल से समाज में काफी अपराध किए जाते हैं. भारत में भी पिछले वर्षों के मुकाबले अब साइबर क्राइम की संख्या बढ़ चुकी है, युवा युवतियां भी फोन और टेक्नोलॉजी की वजह से कई बार अपना जीवन बर्बाद कर लेते हैं.

लेकिन कुछ लोग इनका काफी बढ़िया और सही उपयोग करते हैं जिस वजह से वह बड़े खतरों को भी टालने में सक्षम हो पाते हैं. इसी बात का पुख्ता उदाहरण केरल से सामने आया है.

Kerela kaumudi की रिपोर्ट के अनुसार केरल के जिला कोट्टयम के कीजूर क्षेत्र में एक घटना सामने आई है जब एक घर में एक चोर मैक्सी पहन कर महिला का रूप धारण करके चोरी का प्रयास कर रहा था. तभी चोर की इस हरकत को घर की बेटी सोनिया मैथ्यू ने दूर बैठे फोन के माध्यम से पकड़ा और अपने माता-पिता का घर लूटने से बचाया. बताया जा रहा है यह घटना बुधवार 19 जनवरी 2022 को रात 1.30 बजे की है.

जब रात में एक चोर एम. एम. मैथ्यू के घर में मैक्सी पहनकर उनकी छत पर घूम रहा था, वह काफी अजीब तरीके से इधर उधर घूम रहा था. पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था हो रखी थी और चोर को भी शायद इस बात का अंदाजा था इसीलिए पहले ही उसने छत पर उपस्थित दो कैमरों को ढक दिया था और तीसरे कैमरे को ढंकने का प्रयास कर रहा था.

तभी इस घटना को 30 किलोमीटर दूर बैठी सोनिया ने देख लिया क्योंकि उसने सीसीटीवी कैमरा को अपने फोन पर एक्सेस कर रखा था और वह अक्सर घर पर नजर रखती थी. जैसे ही उसने यह गतिविधि देखी उसने अपने घर के पड़ोसियों को इस बात की सूचना दी और घर के पड़ोसियों ने पुलिस थाने में फोन किया.

थोड़ी ही देर में मौके पर पुलिस पहुंच गई और उन्होंने रात्रि के 2.30 बजे वहां से चोर को गिरफ्तार किया, बताया जा रहा है कि इस चोर का नाम बोबिन्स जॉन है और इसकी उम्र 32 साल है. इसके अलावा इससे चोर के पास एक औजार भी बरामद किया गया है. वह घर की छत से ताला तोड़कर अंदर घुसने की फिराक में था लेकिन मौके पर पुलिस पहुंच गई और उसकी पोल खुल गई.