Miss Universe बनने पर कितना पैसा मिलता है? कैसे बदलती है “Miss Universe” बनने के बाद जिंदगी?

हाल ही में इजरायल में आयोजित “मिस यूनिवर्स” की 70 वीं प्रतियोगिता में भारत के चंडीगढ़ की “हरनाज कौर संधू” ने विजय हासिल की है. जैसा कि हम सभी जानते हैं मिस यूनिवर्स दुनिया की सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता है.

इस प्रतियोगिता को लगभग 5 करोड लोगों ने साक्षात देखा जिसके बाद लगातार इसके दर्शक बढ़ते ही जा रहे हैं. हरनाज कौर संधू के खिताब जीतने के बाद कई लोगों के मन में यह प्रश्न उठ रहा है कि आखिर मिस यूनिवर्स बनने के बाद जिंदगी कैसे तब्दील हो जाती है? आखिर इससे विजेता को क्या फायदा पहुंचता है?

“Miss universe” का खिताब अपने आप में इतना महत्वपूर्ण है कि इस प्रतियोगिता का विजेता रातों-रात दुनिया भर में प्रसिद्ध हो जाता है. जिसे कुछ दिनों पहले कुछ चंद लोग जानते थे, खिताब जीतने के बाद वह सबकी चहेती बन जाती है.

अगर बात की जाए इसके ताज की तो मिस यूनिवर्स का ताज भी कोई आम ताज नहीं होता यह हीरों से लदा हुआ करोड़ों का एक ताज होता है जो जीतना हर किसी के बस की बात नहीं होती. विजेता को इसके लिए पहले कुछ शर्तें माननी होती है.

जिसके बाद वह स्वयं यह निर्णय करती है कि वह ताज रखेगी या नहीं? हालांकि लगभग हर विजेता अपने पास ताज रखना पसंद करती है. अगर रिपोर्ट्स की मानी जाए तो मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने पर लगभग एक करोड रुपए की धनराशि भी प्राप्त होती हैं.

इसके अलावा 1 साल तक विजेता को न्यूयॉर्क में फ्री में घर भी प्राप्त होता है, उन्हें खाने-पीने और यात्रा करने के लिए भी पैसा खर्च करना नहीं पड़ता. इसके अलावा उन्हें बेहतरीन मॉडल के तौर पर भी पेश किया जाता है.

बड़े बड़े इवेंट में शामिल होने के लिए भी मिस यूनिवर्स को मौका मिलता है. मिस यूनिवर्स बनने वाली हर युवती को कई ब्यूटी प्रोडक्ट पेश करने का मौका भी दिया जाता है, इसके अलावा उन्हें डॉलर में कुछ सैलरी भी दी जाती है.

1 वर्ष की अवधि में प्रत्येक मिस यूनिवर्स युवती इतनी प्रसिद्धि प्राप्त कर लेती है कि फिल्मों का रास्ता उसके लिए अपने आप ही खुल जाता है इसलिए उन्हें अपने फिल्मी जगत में प्रवेश के लिए भी ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ता.