यह है दुनिया की सबसे बड़ी मूंछों वाला शख्स, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप, क्यों रखता है यह इतनी बड़ी मूंछें

अच्छी दाढ़ी रखना तो हर आदमी चाहता है। इसको आज के समय में फैशन के नजरिये से भी देखा जाता है। लड़कियों पर इम्प्रैशन डालने के लिए और अपनी पर्सनालिटी को और ज्यादा बेहतरीन बनाने के के लिए अपनी दाढ़ी को अच्छा बनाने की कोशिश करते है। पर कभी सोचा है की यही दाढ़ी आपका करियर भी बना सकती है।

आइए आज आपको मिलवाते है दुनिया की सबसे बेहतरीन दाढ़ी वाले आदमी से।

आज हम बात करने वाले है अमेरिका के मीनिसोटा शहर में रहने वाले एम.जे. जॉनसन के बारे में, इनकी दाढ़ी को दुनिया की सबसे शानदार दाढ़ी के पुरस्कारों से भी नवाजा जा चूका है। यही नहीं इसके अलावा इसी से पैसे भी कमाते है। इनकी दाढ़ी 18 इंच लम्बी है। यह दुनिया की सबसे शानदार दाढ़ी और मूंछ की प्रतियोगिता जीतकर उसकी ट्रॉफी अपने नाम कर चुके है।

MJ Johnson won Four-Time World Beard and Moustache Championship

आखिर इस आदमी ने क्यों बढ़ाई अपनी दाढ़ी और सबसे ज़रूरी सवाल की इससे यह कितनी कमाई कर लेते है! इनकी कहानी 12 साल पहले शुरू हुई थी, जब बेसमेंट में बैठे उनकी नज़र एक तस्वीर पर पड़ी। वह तस्वीर एक प्रतियोगिता की थी।

यह प्रतियोगिता थी दुनिया की सबसे बेहतरीन दाढ़ी की। यह एक बड़ी ही अचंभित करने वाली प्रतियोगिता थी जहाँ कई अजीब तरीके के लोगों ने भाग लिया था। और उसी प्रतियोगिता में एम.जे. अपनी जगह बनाना चाहते थे। रातों-रात यह प्रतियोगिता इनके दिमाग में बैठ चुकी थी या कहा जाए तो यह उनका सपना बन गया था। तभी इन्होंने दाढ़ी बढ़ाना शुरू कर दी थी और 2 साल में उसे बेहतरीन दाढ़ी बनाने के सपने को पूरा करने की लिए तैयार हो गए। क्योंकि यह वर्ल्ड चैंपियनशिप थी तो इसके लिए एम.जे. को उसी स्तर की तैयारी भी करनी थी।

इस तरह से MJ Johnson अपनी दाढ़ी को धीरे धीरे बढ़ाते रहे

इस प्रतियोगिता में केवल दाढ़ी और मूंछ ही नहीं बल्कि पर्सनालिटी भी परखी जाने वाली थी। पर उस ट्रॉफी को जीतने के लिए इसके साथ-साथ 16 वर्गों को भी पार करना था। इस में आप किसी भी तरह की दाढ़ी रख सकते थे जैसे की नेचुरल, हंगेरियन, इंग्लिश, फ्रीस्टाइल दाढ़ी मूंछ। उन 2 सालो में उन्हें मजाक का निशाना भी बनना पड़ा, लोग उन्हें पागल कहते थे और उनको बहुत बुरा दिखना वाला शख्स बता कर मजाक भी बनाते थे।

MJ Johnson को अपनी दाढ़ी सही रखने के लिए हेयर स्प्रे काम में लेना पड़ता है

इसके बाद वह प्रतियोगिता हार गए थे, पर उन्हें खुद पर भरोसा था और उन्होंने कभी हार नहीं मानी। और अपनी स्टाइल तो सबसे अच्छा और बेहतरीन बनाने में उन्हें आगे 4 साल लगे और अंत में वह जीत गए और सफलता भी पाई। इसके साथ-साथ देश भर में उन्होंने अपना नाम भी बनाया और दुनिया भर में प्रसिद्ध भी हुए। इनकी तस्वीरें दुनिया भर की मैगज़ीन और अखबारों में छपवाई गई और और दाढ़ी मूंछ बनाने वाले प्रोडक्ट्स पर भी उनकी तस्वीरें हमें देखने को मिली। जो लोग उन्हें पागल और बदसूरत बताते थे वह आज उनकी तारीफ़े करते नहीं थकते।

MJ Johnson अपने फैन के साथ

उनका कहना है कि आपका कोई भी सपना हों अगर आप 110% मेहनत करें और खुद को अपने सपने के नाम कर दे तो कोई आपको अपने सपने से दूर नहीं कर सकता और हमारी यही सोच हमें जीत के करीब लेकर जाती है। हम नहीं जानते की हमारी जिंदगी में आगे क्या होगा तो बेहतर यही है की हम अपने सपने को पूरा करें बिना यह सोचे की हमसे होगा की नहीं। जिंदगी में आसानी से जीत कभी नहीं मिलता। जरूरी है की आप हर परिस्थिति से लड़ कर अपने सपनों के लिए मेहनत करें।