70 साल से यह आदमी बिना छुट्टी के लगातार कर रहा है एक ही कंपनी में काम

जितने भी लोग ऑफिस जाते हैं या कहीं नौकरी करते हैं सभी इसी फिराक में होते हैं कि उन्हें छुट्टीयां अधिकतम मिल सके. छुट्टियों के प्रति तो लोगों का इतना लगाव है कि वें हाथापाई पर उतर आते हैं.

लेकिन आज हम जिस शख्स के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं उसने दशकों से कोई छुट्टी नहीं ली है, और शायद वह कभी छुट्टी लेगा भी नहीं. कुछ लोग सोचेंगे कि यह बात झूठ हो सकती है और ऐसा संभव नहीं है इसलिए आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि यह बात बिल्कुल सच है.

यह शख्स ब्रिटेन का रहने वाला है और इसकी उम्र 83 वर्ष है. मिरर यूके की रिपोर्ट के मुताबिक इस व्यक्ति का नाम “ब्रायन चोर्ले ” (Brian Chorley ) है. जो बात ब्रायन को सबसे खास बनाती है वह यह है कि ब्रायन पिछले 70 सालों से एक ही जगह काम कर रहे हैं और इन्होंने आज तक एक भी छुट्टी नहीं ली है.

इसी खासियत की वजह से अब ब्रायन को “दुनिया का सबसे समर्पित कर्मचारी” यानी कि वर्ल्डस मोस्ट डेडीकेटेड एंपलॉयर कहां जाने लगा है. आज इनकी उम्र 83 साल है और जब वह 15 साल के थे तब उन्होंने एक फैक्ट्री को ज्वाइन किया था. तब से आज तक वह उसी फैक्ट्री में काम कर रहे हैं, आज तक उन्होंने कभी रिटायरमेंट लेने की भी नहीं सोची.

उन्होंने अपनी फैक्ट्री में इतने समर्पित भाव से काम किया है कि आज उसे एक अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया है, इतने वर्षों से लगातार चलने और उसके उन्नति करने का कारण भी शायद ब्रायन ही है.

ब्रिटेन में तो अब लोग ब्रायन के उदाहरण देने लगे हैं. विभिन्न कंपनीज ने भी उनकी कहानी का पाठ अपने कर्मचारियों को पढ़ाना शुरू कर दिया है ताकि उनके कर्मचारी समर्पित भाव से कंपनी के लिए काम कर सके. हालांकि कोई उनकी बात को फॉलो करें या ना करें लेकिन ब्रायन का यह सेवा भाव काफी सराहनीय है.