आज अंबानी परिवार किसी पहचान का मोहताज नहीं है. परिवार के मुखिया मुकेश अंबानी देश के सबसे बड़े उद्योगपति और एशिया के सबसे अमीर आदमी के रूप में उभर कर आए हैं. उनके पास धन दौलत के अलावा प्रबल पारिवारिक एकता भी है और पूरा परिवार एक साथ नजर आता है.
अगर बात करें मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की तो दोनों बखूबी अपने परिवार का ख्याल रखते हैं इसके साथ ही वह अपने बिजनेस पर भी पूरे फोकस्ड हैं. नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने साल 1985 में शादी की थी और आज वह दादा दादी भी बन चुके हैं.
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के तीन बच्चे हैं जिनमें इशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी है. आज भले ही यह कपल्स एक परफेक्ट जिंदगी जी रहे हैं लेकिन इनकी शादी से पहले का सफर इतना आसान नहीं रहा था. बहुत कम लोग यह बात जानते होंगे कि शादी से पहले नीता ने मुकेश के सामने एक शर्त रखी थी.
कुछ समय पहले ही नीता अंबानी ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन एक डांस कार्यक्रम में शामिल हुए जहां नीता अंबानी डांस कर रही थी. नीता की परफॉर्मेंस के बाद धीरुभाई और कोकिलाबेन काफी इंप्रेस हो गए थे. जिसके बाद नीता के माता-पिता से मिलना चाहते थे.
यह बात उन दिनों की है जब धीरूभाई अंबानी देश के बड़े कारोबारी के रूप में उभर चुके थे और वह अपने बेटे मुकेश की शादी के लिए एक लड़की की तलाश कर रहे थे. यह वह समय था जब नीता अंबानी इतना जाना माना चेहरा नहीं थी और वह अपने करियर को सेटल करने का प्रयास कर रही थी. उस वक्त एक अध्यापिका के रूप में अपना काम संभाल रही थी.
जब अंबानी परिवार ने मुकेश और नीता के रिश्ते की बात चलाई तो नीता अंबानी ने परिवार के समक्ष एक शर्त रख दी. नीता ने कहा था कि वो एक अध्यापिका है और शादी के बाद भी वह अपनी जॉब करना चाहती है. वह किसी भी हालत में अपनी नौकरी नहीं छोड़ना चाहती थी इसीलिए उन्होंने इस बात को साफ कर दिया था.
हालांकि अंबानी परिवार में उनकी यह शर्त मान ली और दोनों की शादी धूमधाम से करवाई. जिसके बाद अंबानी परिवार की बहू बन चुकी नीता ने कई वर्षों तक एक निजी स्कूल में अध्यापिका के तौर पर अपना कार्यभार संभाला था.