जानिए क्या करते थे मुकेश अंबानी के ससुर रविंद्र भाई द’लाल? जिनका अंबानी परिवार भी करता था सम्मान!

देश के सबसे अमीर व्यक्ति और मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के परिवार के बारे में अक्सर चर्चा होती रहती है. उनकी लाइफस्टाइल और उनके रिश्तेदारों के बारे में सोशल मीडिया पर अक्सर कई बातें वायरल होती है.

अंबानी परिवार की शान और शौकत के चलते पूरे देश भर में आज उनकी फैन फॉलोइंग भी है और उन्होंने अपनी जिंदगी में एक ह’सरत मुकाम हासिल किया है. अंबानी परिवार से नाता रखने वाले अक्सर ज्यादातर लोगों के बारे में चर्चा होती है लेकिन नीता अंबानी के मूल परिवार उनके माता पिता के बारे में चर्चा शायद बेहद कम होती है!

आइए आज हम नीता अंबानी के परिवार के बारे में बात करते हैं. नीता का जन्म 1 नवंबर 1963 को मुंबई में हुआ था. गुजराती परिवार से ता’ल्लुक रखती थी और उनके माता-पिता का नाम रविंद्र भाई द’लाल और पूर्णिमा द’लाल था.

रविंद्र भाई द’लाल बिरला समूह में एक वरिष्ठ अधिकारी के तौर पर काम करते थे और अपने आसपास के क्षेत्र में एक अच्छा नाम रखते थे.नीता अंबानी शुरुआत से ही एक जॉइंट फैमिली में पली-बढ़ी थी और वह एक ऐसे परिवार से ता’ल्लुक रखती थी जो सामाजि’कता से काफी ह’द तक जुड़ा था.

इनका पूरा परिवार मुख्य रूप से जरूरत’मंदों को खाना उपलब्ध करवाने, पशु पक्षियों को चारा और दाना पानी देने में काफी हद तक यकीन रखता था. नीता अंबानी के पिता रविंद्र भाई द’लाल इस बात से काफी ओत’प्रोत थे और वह अपना ज्यादातर वक्त इसी कार्य में बिताया करते थे.

जब हुई नीता की अंबानी परिवार से मुलाकात :–

1984 का समय था जब नीता अपने करियर को सेटल करने में लगी हुई थी. वह उस समय एक अध्यापिका के तौर पर काम कर रही थी. इसी दौरान एक कार्यक्रम में नीता ने एक डांस परफॉर्मेंस देने का फैसला किया था जिसमें उद्योगपति धीरूभाई अंबानी और उनकी पत्नी कोकिलाबेन भी आई थी. इसी कार्यक्रम में पहली बार धीरूभाई अंबानी और नीता की मुलाकात हुई थी. जिसके बाद धीरूभाई अंबानी ने नीता अंबानी के परिवार वालों से मुलाकात भी की.