पहली बार स्कूल गए मुकेश अंबानी के पोते ‘पृथ्वी’: कड़ी सुरक्षा में किए ये इंतजाम, देखिए तस्वीरें

अंबानी परिवार का सबसे छोटा सदस्य पृथ्वी अंबानी अब थोड़ा बड़ा हो चला है. पोते पृथ्वी का आगमन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी दोनों के लिए ही खुशी का मौका रहा और वह शायद इस छोटे मेहमान के साथ अपनी जिंदगी को खूब ज्यादा इंजॉय भी कर रहे हैं.

पृथ्वी अंबानी स्कूल भी जाने लगे हैं. हाल ही में पृथ्वी अंबानी मंगलवार 15 मार्च को पहली बार स्कूल गए. उन्हें मुंबई में कई लोगों ने स्कूल जाते हुए देखा इस लिहाज से यह उनके परिवार के लिए एक खुशी का क्षण है. वैसे पृथ्वी के जन्म के बाद से ही अंबानी परिवार कभी भी उन्हें मीडिया के सामने लेकर नहीं आए शायद वह अपने पोते को सादगी से ही पालना चाहते हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि पृथ्वी मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका अंबानी के बेटे हैं. आकाश और लोगों की शादी साल 2019 में हुई थी. उस समय इन दोनों की शादी भी काफी चर्चा का विषय बनी थी और काफी दिनों तक इनकी शादी की क्यूट तस्वीरें वायरल होती रही. बता देंगे पृथ्वी का जन्म 10 दिसंबर 2020 को हुआ था इस हिसाब से अब वह 1 साल से थोड़े ज्यादा हैं.

कौन सी स्कूल में जाएंगे पृथ्वी ?

बताया जा रहा है कि पृथ्वी सन फ्लावर नर्सरी स्कूल में पढ़ने के लिए जाएंगे. यह मुंबई के मालाबार हिल में स्थित नर्सरी स्कूल है. जानकारी के लिए बता दें कि यही वह स्कूल है जहां आकाश और श्लोका अंबानी दोनों ही अपनी प्रारंभिक शिक्षा के लिए गए थे.

ऐसे होगी पोते की सुरक्षा !

अंबानी परिवार ने पृथ्वी की सुरक्षा को भी खास ध्यान में रखा है इसीलिए उसके लिए कुछ खास इंतजाम भी किए गए हैं. बताया जा रहा है कि पृथ्वी के साथ हर समय एक डॉक्टर रहेगा ताकि वह सुरक्षित रहे.

इसके अलावा पृथ्वी के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मी नॉर्मल कपड़ों में उसके उसके साथ रहेंगे और वह पूरे स्कूल क्षेत्र में फैले होंगे. शायद आकाश और श्लोका अंबानी अपने बच्चे की परवरिश में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं इसीलिए उन्होंने अपने बेटे के लिए लगभग 6 विशेष रूप से प्रशिक्षित केयरटेकर नियुक्त किए हैं जो हर वक्त उनके साथ रहेंगे.

हालांकि पृथ्वी का व्यवहार स्कूल में सामान्य बच्चों जैसा ही रहेगा और वह स्कूली नियमों के अनुसार ही पेश आएगा. अभी वह खेलना कूदना और स्कूल के नियम कार्यों में ढलाना सीखेगा जिसके बाद शायद उसे किसी दूसरे स्कूल में डाल दिया जाए.