भारत का ऐसा रेलवे स्टेशन जहां स्टेशन मास्टर से लेकर पुलिस और गार्ड प्रत्येक कर्मचारी केवल महिला

आपने ऐसे कई स्कूल और कॉलेज देखी होंगी जहां केवल महिलाएं हो. लेकिन क्या आपने ऐसा कोई डिपार्टमेंट देखा है जहां संपूर्ण प्रबंधन की जिम्मेदारी केवल महिलाओं की हो? ऐसे में यह सोचना काफी मुश्किल हो जाता है कि दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क का एक हिस्सा केवल महिलाएं संभाले.

शायद आपने ऐसा कभी नहीं देखा होगा लेकिन आज हम जिस रेलवे स्टेशन की बात करने जा रहे हैं वह इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है क्योंकि यहां संपूर्ण जिम्मेदारी केवल महिलाओं की है.

हम बात करने जा रहे हैं भारत के मध्य रेलवे पर स्थित माटुंगा रेलवे स्टेशन की. जिसे इन दिनों “पिंक रेलवे स्टेशन” का दर्जा दिया जा चुका है. केवल इतना ही नहीं इस रेलवे स्टेशन का नाम अब लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया जा चुका है. 2018 में इसका नाम लिम्का बुक में शामिल किया गया था.

इस रेलवे स्टेशन ने यह ख्याति इसलिए पाई है क्योंकि यहां 2017 से ही सिर्फ महिलाएं ही पूरा प्रबंधन संभाल रही है. बताया जा रहा है कि जुलाई 2017 के बाद ही यहां कुल 41 केवल महिला कर्मचारी काम करती है. यह मुंबई का एक उपनगरीय रेलवे स्टेशन है.

यहां काम करने वाले महिलाओं में से 17 महिलाओं को ऑपरेशन और कमर्शियल विभाग सौंपे गए हैं जिसमें 6 रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स, 8 टिकट चेकिंग, दो अनाउंसर, दो संरक्षण स्टॉफ और पांच अन्य शामिल है. खास बात यह भी है कि यहां आरपीएफ में तैनात रहने वाले सुरक्षा जवान भी केवल महिला है.

इसीलिए इस रेलवे स्टेशन को वह वुमन एंपावरमेंट का सबसे अच्छा उदाहरण माना जा रहा है. इसे इन दिनों मुंबई का एजुकेशनल हब्बी कहां जा रहा है. केवल इतना ही नहीं अपनी खासियत के कारण इस पूरे रेलवे स्टेशन को अब गुलाबी रंग से रंगा गया है इसके अलावा परिसर में सुंदर पेंटिंग भी बनाई गई है.