ब्रिटेन की रहने वाली एक महिला जो 5 बच्चों की मां है इन दिनों सुर्ख़ियों का विषय बनी हुई है. क्योंकि वह ब्रिटेन की सबसे कम उम्र की नानी’ बनी है. उन्होंने स्वयं इस बात को बताया कि वह कैसे ब्रिटेन की सबसे कम उम्र की नानी बनी?
दरअसल इस महिला का नाम कि केली हिले है. केली जब 30 वर्ष की थी तब वह नानी बन गई. द सन में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने भी इस बात को कभी नहीं सोचा था कि वह अपने नाम एक ऐसा खिताब कर लेगी. उन्होंने कहा कि जब उन्हें पता चला कि उनकी 14 साल की छोटी सी बेटी मां बनने वाली है तो उन्होंने उसे सपोर्ट किया.
उन्होंने कुछ बताया कि जब उनके परिवार को अचानक ही पता लगा कि उनकी टीन’एजर बेटी स्काई शेल्टर कई हफ़्तों कि प्रेग्नेंट है. उस समय में किसी भी प्रकार के गर्भनिरो’धक और उपाय सोचने का कोई भी फायदा नहीं था. चिल्लाने का मौका भी जा चुका था क्योंकि जो होना था वह हो गया था. ऐसे में वह अगर अब अपनी बेटी को सपोर्ट नहीं करती तो यह ज्यादा बुरा हो सकता था.
खबर पाने के बाद उन्होंने अपनी बेटी को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों द्वारा जांच करने के बाद ही पता लगा कि उनकी बेटी 36 हफ्ते की प्रेग्नें’ट है और अब इसका कोई समाधान नहीं है. तमा’म कोशिशों के बावजूद भी डॉक्टर ने यह साफ कर दिया था कि यदि कोई भी कदम उठाया जाता है तो यह उनकी बेटी की जान को भी ख’तरे में डाल देगा.
उन्होंने कहा कि उनकी बेटी स्काई ने साल 2018 में एक लड़की को जन्म दिया जो अब 3 साल की हो चुकी है. उसका नाम परिवार वालों ने बेली रखा है. बेली ने यह बात भी कहीं की खुद उनकी मां उस समय केवल 48 वर्ष की थी और अब वह 51 वर्ष की है. उनकी मां इतनी कम उम्र में पर नानी बन गई और उनका परिवार अकारण ही लोगों के बीच चर्चा का कारण बन गया.