दुनिया का एक ऐसा देश जहां आप अपनी पत्नी का जन्मदिन भूलने पर चलता है मुकदमा, हो सकती है जेल

दुनिया भर में तमाम ऐसे लोग हैं जिन्हें एक दूसरे के जन्मदिन और खास चीजों की तारीख याद नहीं होती, वैसे तो यह बात काफी सामान्य है लेकिन पति पत्नी और प्रेमियों के मामले में थोड़ी ज्यादा ही बढ़ जाती है. अक्सर टीवी सीरियल्स और फिल्मों में भी पति पत्नी को एनिवर्सरी या बर्थडे डेट भूलने पर झगड़ते हुए दिखाया जाता है.

असल जिंदगी में भी ऐसा होता है जब हमारा पार्टनर हमारा बर्थडे या एनिवर्सरी या कोई खास दिन भूल जाता है तो हमें बुरा लगता है. पर इसे भारत में जुर्म नहीं कहा जा सकता, लेकिन दुनिया का एक ऐसा देश है जिसने अपनी कानून संहिता में इससे भी जुर्म करार कर रखा है.

एक ऐसा देश जहां आपको अपने पार्टनर का बर्थडे या एनिवर्सरी डेट भूलने पर जेल भी हो सकती है, लेकिन अगर आप डेट भूल जाते हैं तो आप पर मुकदमा तो अवश्य चलता है. यह देश है प्रशांत महासागर में स्थित समोआ (Samoa). इस छोटे से द्वीपीय देश की बात ही कुछ और है क्योंकि यहां स्त्रियों की इतनी छोटी सी ख्वाहिश का भी ध्यान रखा जाता है.

समोआ में स्त्रियों को पूरी छूट है कि यदि उनका पार्टनर बर्थडे या एनिवर्सरी डेट भूल जाता है तो वह थाने पहुंचकर उस पर रिपोर्ट लिखवा सकती है. लेकिन अगर पत्नी पहली बार अपने पति की शिकायत लेकर आई है तो पति को चेतावनी देकर और समझा-बुझाकर छोड़ दिया जाता है.

यदि ऐसा दोबारा होता है तो पति पर मुकदमा अवश्य चलता है, इसके साथ ही उसको जेल भी हो सकती है और उसे लगभग 1 महीने तक जेल में भी रखा जा सकता है. किसी भी देश के नियम कायदे वहां के नागरिकों के हितों की रक्षा करने के लिए होते हैं लेकिन समोआ का यह नियम काफी ज्यादा यूनिक और खास किस्म का है इसीलिए इसकी चर्चा काफी जगह होती है.