यूनाइटेड अरब अमीरात अर्थात यूएई अपनी शान और शौकत और अमीरी के लिए जितना प्रसिद्ध है उतना ही अपने कड़े कानूनों के लिए विख्यात है. इस देश में लोगों के पास खूब संसाधन है लेकिन साथ ही उन्हें विशेष नियमों का पालन भी करना पड़ता है.
यह आपको छोटी मोटी गलतियां करने पर भी कड़ी स’जा हो सकती है जिन गलतियों को आप भारत में कुछ समझते ही नहीं है. हाल ही में यूएई का एक नया कानून सुर्खियों का विषय बन गया है जो देखने में काफी सामान्य प्रतीत होता है लेकिन यूएई की सरकार ने इस विषय को गंभीरता से लिया है.
दरअसल संयुक्त अरब अमीरात ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ मीम और वीडियो वायरल होते हुए देखे हैं जिनमें उस देश के कोविड-19 का मजाक उड़ाया जा रहा है. सरकार का कहना है कि ऐसी कई गतिविधियां तेज हो चुकी है जिसमें नियमों का मजाक उड़ाते हुए कई वीडियो और तस्वीरें शेयर की गई है.
सरकार ने इस बात पर अपना तेज रुख अपनाया है और कहा है कि जो भी लोग कोविड-19 का मजाक उड़ाएंगे या कोविड से जुड़ी गलत जानकारी शेयर करेंगे उन्हें 2 साल तक की स’जा होगी इसके अलावा ही उन्हें जु’र्माना भी देना पड़ेगा.
देना होगा इतना जु’र्माना !
मिडिल ईस्ट आई की एक रिपोर्ट के मुताबिक संघीय अभियोजकों ने कहा है कि कोविड-19 से जुड़ी गलत जानकारी साझा करने पर सोशल मीडिया के लिए नए कानून के तहत लोगों को दंडित किया जा सकेगा और ऐसे लोगों को कम से कम 2 साल की स’जा के साथ ही $54450 यानी 41 लाख 35 हजार का जु’र्माना देना पड़ेगा.
साथ ही सरकार ने यह भी कहा है कि सोशल मीडिया पर हाल ही में ऐसे फोटो और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं जिसमें नियमों का मजाक उड़ाया जा रहा है. साथ ही उनमें विभिन्न गाने भी जोड़े गए हैं. हम सभी लोगों से आग्रह करते हैं कि इस तरह के ब’र्ताव से दूर रहे नहीं तो कानून के तहत आपको स’जा दी जाएगी.