दुल्हन निकली लुटेरी : शादी के 24 घंटे के अंदर ही लेकर फरार हुई नकदी और जेवर

मध्य प्रदेश के जिला सागर के सुरखी थाना क्षेत्र में लूटपाट का एक अनोखा मामला सामने आया है, यहां एक दुल्हन ने 24 घंटे के भीतर ही लूटपाट का तांडव मचा दिया और बाद में फरार हो गई. जानकारी के अनुसार इस लुटेरी दुल्हन ने ससुराल वालों के के कई जेवर और नकदी हथिया ली.

जानकारी के अनुसार सुरखी निवासी दीपक जैन की शादी रानगिर मंदिर में महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के गोंदलें गांव की रहने वाली एक युवती के साथ हुई थी. दरअसल दीपक को इस शादी का प्रस्ताव कुछ बिचौलियों ने दिया था. दीपक बिचौलियों की बातों में आ गया और उसने शादी के बदले 1 लाख रुपए उन्हें दे दिए.

जिसके बाद वह दुल्हन को विदा कराकर अपने घर ले आए, लेकिन शादी के तुरंत बाद ही रविवार 23 जनवरी को दुल्हन रहस्यमई ढंग से फरार हो गई, हर जगह तलाशने के बावजूद भी उसका कोई पता नहीं चला जो बाद में कमरे में पड़ताल की गई तो पता चला कि वहां से नकदी और परिवार द्वारा दिए गए गहने गायब हो चुके हैं. इसके बाद सोमवार को दीपक ने इस मामले की शिकायत सुरखी थाने में दर्ज करवाई.

पुलिस ने दीपक की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है. दीपक ने शादी के बदले जिन बिचौलियों को पैसे दिए थे उन पर भी मुकदमा दायर किया गया है. बिचौलियों ने पहले शादी के बदले 1 लाख का सौदा किया और महज 4 दिन में ही दीपक का लड़की से विवाह भी करवा दिया.

बताया जा रहा है कि गोंदिया जिले की रहने वाली इस 24 वर्षीय युवती के साथ विवाह कराने की जिम्मेदारी जिन लोगों ने ली थी उसके अलावा 22 जनवरी को इस लड़की का कथित भाई और एक अन्य व्यक्ति भी सुरखी आया था जहां उन्होंने रानगिर पहुंच ट्रस्ट मंदिर में रीति रिवाज के अनुसार शादी भी करवाई थी.

दीपक के ही कस्बे में रहने वाले चंद्रहास ठाकुर और धीरज लोधी ने ही उसका विवाह कराने के लिए इस लड़की को 20 जनवरी को उसे दिखाया था, इस दौरान दीपक को गोंदिया जिला निवासी राजू यादव नामक एक व्यक्ति भी मिला था जिन्होंने शादी के बदले पैसे का सौदा किया था.