चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अ’टैक, मची ह’ड़कंप के बाद महिला ने बचाई ड्राइवर समेत यात्रियों की जान Video

क्या हो जब आप किसी बस में सफर कर रहे हैं और बस जब किसी सुनसान रास्ते से निकल रही है तब ही ड्राइवर का हार्ट फेल हो जाए? उस वक्त शायद आपका भी हार्ट फेल हो जाएगा और कोई कुछ भी करने की स्थिति में नहीं रहेगा. लेकिन ऐसी ही एक वि’चित्र स्थिति से निपट कर सब की जान बचाई है एक महिला ने.

दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला तेजी से ड्राइविंग सीट पर बैठकर बस चलाते हुए नजर आ रही है. महिला इतनी तेजी से बस ड्राइव कर रही है जैसे मानो वो कोई प्रोफेशनल ड्राइवर हो, लेकिन शायद इस महिला ने कभी बस न चलाई हो क्योंकि इसमें यह सारा काम एक वि’चित्र स्थिति से निपटने के लिए किया है.

यह वीडियो पुणे के पास के क्षेत्र का है जहां तेज रफ्तार से चलने वाली मिनी बस में लगभग 25 लोग सवारी कर रहे थे. मिनी बस एक सुनसान इलाके से निकल रही थी तभी अचानक ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ गया और वह बेहोश हो गया. ड्राइवर नीचे आकर गिर पड़ा तो अचानक ही बस का संतुलन खराब हो गया और बस में ह’ड़कंप मच गई.

जिसके बाद यात्री हो ह’ल्ला मचाने लगे लेकिन तभी उन्हीं यात्रियों में से एक महिला योगिता सातव ने कहा कि उसे ड्राइविंग आती है. हालांकि योगिता ने पहले कभी भी बस नहीं चलाई थी लेकिन उस वि’चित्र स्थिति में और कोई ऑप्शन भी नहीं था.

जिसके बाद पहले योगिता ने ड्राइवर को ठीक तरीके से लेटाया और खुद बैठ गई स्टेरिंग सीट पर. योगिता ने बस चलानी शुरू की और तेज रफ्तार से उसे सिटी में लेकर गई. सबसे पहले योगिता ने ड्राइवर को हॉस्पिटल पहुंचाया और वहां उसे भर्ती करवाया, खुशकिस्मती से ड्राइवर की मौत नहीं हुई और हाथों हाथ ही डॉक्टर ने उसे एडमिट कर लिया.

उसके बाद योगिता ने सभी यात्रियों को एक सुरक्षित स्थान पर छोड़ा और सभी के घर जाने के लिए साधन मुहैया करवाए. इस महिला का यह कदम काफी सराहनीय है और यह उसकी बहादुरी भी दिखाता है. जिस प्रकार से योगिता स्थिति से घबराई नहीं और उसने अपनी सूझबूझ से सारे काम ठीक कर दिए वह काबिले तारीफ है.