नाथद्वारा में घटी पुनर्जन्म की घटना, 4 साल की छोटी बच्ची ने बताया कि वह 9 साल पहले जलकर मरी थी

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे कई किस्से वायरल होते हैं जिसमें पुनर्जन्म जैसी घटनाओं का दावा किया जाता है. इनमें से कुछ सच भी है और कुछ शायद नहीं. इसी कड़ी में एक और किस्सा नाथद्वारा से सामने आया है जब एक 4 साल की बच्ची ने अपने घरवालों से कहा कि वह 9 साल पहले ही जलकर मर गई थी, आश्चर्य की बात यह है कि इस छोटी बच्ची ने जो जानकारी दी थी वह असल में एक महिला के साथ हुई थी.

यह घटना मूल रूप से नाथद्वारा से सटे गांव परावल की है. जानकारी के अनुसार परावल में रहने वाले रतन सिंह चुंडावत की पांच बेटियों में सबसे छोटी बेटी किंजल है जो 4 वर्ष की है. छोटी सी किंजल अक्सर अपने परिवार और भाई से मिलने की बातें किया करती थी. लेकिन बच्ची समझकर कोई इसकी बात पर ध्यान नहीं देता था.

अब हाल ही में एक दिन किंजल की मां ने उसे अपने पापा को बुलाने को कहा तो किंजल ने कहा कि उसके पापा तो पिपलांत्री गांव में है. किसी ने कहा कि रतन सिंह उसके पापा नहीं है उसके असली पापा तो दूसरी जगह है.

ऑस्ट्रेलिया की बात यह है कि किंजल जैसे पिपलांत्री गांव की बात कर रही है वहां 9 वर्ष पूर्व एक महिला ऊषा का जल का निधन हो गया था. किंजल जब पैदा भी नहीं हुई तब यह घटना हो चुकी थी लेकिन किंजल अक्सर यह कहती हुई नजर आती है कि वही ऊषा है.

अपनी बेटी की ऐसी बातें सुनकर किंजल के माता-पिता को चिंता हुई और वह उसे मंदिर लेकर गए. ऐसी बातों से डॉक्टर को भी दिखाया गया लेकिन डॉक्टर ने कहा कि उसकी मानसिक हालत बिलकुल सामान्य है. लेकिन फिर भी किंजल यही कहते रही कि उसका नाम ऊषा है और उसको ससुराल ओडन में है. अभी उसने कहा कि उसका भाई पंकज है और वह उससे मिलने जाना चाहती है.

खास बात यह है कि पिपलांत्री गांव परावल से मात्र 30 किलोमीटर दूर है. बाद में किंजल की जिद के बाद उसे पिपलांत्री गांव ले जाया गया जहां भाई पंकज से मिलकर किंजल रोने लगी. उसने ऊषा की मां गीता पालीवाल से पूछा कि उसके पसंदीदा फूल आजकल कहां है? तो गीता पालीवाल ने कहा कि उन फूलों को तो 7-8 साल पहले ही उखाड़ कर फेंक दिया था.

यह घटना काफी रो’चक है क्योंकि किंजल ने जो भी ऊषा के बारे में जानकारी दी वह बिल्कुल सच है. ऊषा की मां गीता पालीवाल ने बताया कि किंजल बिल्कुल ठीक कह रही है क्योंकि 2013 में उनकी बेटी ऊषा का काम करते हुए वक्त आग से झुलसने के कारण निधन हो गया था.