चाँद के बारे में तो हम सब ही जानते है। पर क्या कभी किसी ने आसमान में चाँद की तरफ देखते हुए यह सोच है की इसका कोई मालिक भी हो सकता है? शायद नहीं। सुनने में यह बात जितनी अजीब लगती है उतनी ही सच भी है। सोचने वाली बात यह है कि कौन है वह शख्स जो चाँद का मालिक है और वह कैसे मालिक बना? आखिर यह कैसे संभव है?
ऐसे कई सवाल मन में आ रहें होंगे, तो चलिए हम आपको बताते है इसकी पूरी कहानी-
आइए आज आपको मिलवाते है एक ऐसे शख्स से जो खुद को चाँद का मालिक बताता है और लग-भग 200,000,000 एकड़ की जमीन को अपनी बताता है। आगे चल कर यह बाकी के ग्रह भी खरीदने की सोच रहा है। पर अचंभित करने वाली बात यह है कि इसको खरीदने में इस शख़्सियत ने एक भी पैसा नहीं लगाया है।
इनका नाम ‘क्रिस’ है जो यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका में रहते है। साथ ही साथ खुद को लूनर एम्बेसी का प्रैजिडैंट भी बताते है। यह सुनने को एक बारी में मजाक जरुर लग सकता है। पर यह 100 % सच है क्रिस और उनके पिता 41 साल से चाँद की जमीन बेच रहे है। यह कहानी बहुत साल पहले शुरू हुई थी जब क्रिस के पिता रियल एस्टेट ख़रीदना चाहते थे। परन्तु रियल एस्टेट तो खरीदना कोई आसान बात नहीं थी जिसके लिए आपके पास करोड़ों से ज्यादा पैसों की जरूरत थी।
तभी एक रात को चाँद को देखते देखते उनके दिमाग में चाँद को खरीदने का ख्याल आया। उस चाँद में उन्हें रियल एस्टेट खरीदने की उम्मीद दिखाई दे रही थी। उन्होंने पोलिटिकल साइंस का कोर्स कर रखा था जिसके कारण वह जानते थे कि भू मण्डल में जो भी है उस पर सरकार का कोई अधिकार नहीं है और न ही किसी को उसका मालिक बताया गया है। तभी उन्होंने यूनाइटेड नेशन्स को एक खत लिखा जिसमें उन्होंने लिखा की चाँद उनकी प्रोपर्टी है। चूंकि उनके इस खत का कोई जवाब नहीं मिला और न ही कोई इसके खिलाफ सामने आया। तो ऐसे में उन्होंने ये फैसला अपने पक्ष में समझा और चाँद की जमीन को बेचना शुरू कर दिया।
यह 1980 से अब तक 100 करोड़ से भी ज्यादा तक की जमीन बेच चुके है और दुनिया भर से लोग उनके पास चाँद की जमीन खरीदने भी आते है। उसके बाद क्रिस और उनके पिता रियल एस्टेट एजेंट भी बन गए। यह बताते है पूरी दुनिया से लोग उनके पास जमीन खरीदने आते है। उनमें से कुछ प्र्रेसिडेंट्स और जाने-माने सितारे भी है।
वह इसे बहुत से सस्ते और सामान्य दाम पर सौदा करते है ताकि एक आम आदमी भी इसे खरीद सके। यही नहीं वह मुर्सुरी, वीनस और जुपिटर की मानीं को भी बेचते है। परन्तु अगर आने वाले समय में यूनाइटेड नेशन्स इसे पास नहीं करता तो यह सब गलत और फरेब माना जाएगा। लेकिन अगर हामी भर दे तो क्रिस दुनिया के सबसे अमीर आदमी होंगे।
अमीर बनना तो हर कोई चाहता है परन्तु चाँद को खरीदने का सोचना और उसे सच करके दिखाना। जितना नामुमकिन दिखने में है उतना ही सच है। हमारे आस पास कई ऐसे दिलचस्प लोग और कहानियाँ है जो हमें चौंका के रख देती है। हमारी वेबसाइट गजब मीडिया आपके लिए ऐसे कहानियों को ढूंढ़ती है ,उसकी सच्चाई को परखती है और फिर आपके लिए ले कर आती है।