दुनिया में बहुत सारे चोरों के किस्से आए दिन सुनने को मिलते है। परन्तु इस अनोखे चोर की कहानी सुन कर आप अचंभित रह जाएंगे। एक चोर एक घर में चोरी करने जाता है और चोरी कर भी लेता है। परन्तु जाने से पहले एक खत उस घर में छोड़ जाता है। कुछ वक़्त के बाद इस चोर को पुलिस पकड़ लेती है। और तब उस खत की हकीकत सामने आती है।
दरअसल उस खत में लिखा था कि मैं बहुत मजबूर हूँ। इसलिए चोरी कर रह हूँ लेकिन वादा करता हूँ कि बहुत जल्द चोरी के सारे पैसे आपको लौटा दूंगा। आखिर एक व्यक्ति की ऐसे क्या मजबूरी हो गयी होगी कि उस जरूरत को पूरी करने के लिए उसे चोरी करनी पड़ी।
आज कल काफी चोरों की कहानियां सुनने में आती है जो पकड़े जाने के बाद मजबूरी के बहाने बनाते है। परन्तु पकड़े जाने से पहले गुनाह कबूल करने वाला चोर पहली बार सामने आया है। मध्य प्रदेश के एक घर में 23 जून को चोरी हो गयी थी। घर के लोग घर से बहार गए हुए थे और जब लोटे तो घर का ताला टूटा हुआ था चोरी हो चुकी थी।
चोरी हो जाने के कारण सभी बड़े सदमे में थे इसी बीच उन्हें एक खत मिला। जिसने उन्हें चौंका के रख दिया। चोरी कर के चोर माफ़ी मांगते हुए एक खत छोड़ गया। खत के जरिये चोर कहना चाहता था कि मेरे दोस्त की जान बचाने के लिए में यह चोरी करा रहा हूँ। में दिल का अच्छा हूँ, वादा करता हूँ कि पैसे आते ही तुम्हारे पैसे लोटा दूंगा। चोर ने खत से खुद की परिस्थिति को धूम 3 फिल्म के जैसे बतानी चाही।
उस खत में चोर ने लिखा था- “माफ़ कर देना, जय हिन्द जय भारत। सॉरी दोस्त अगर मैं यह नहीं करता तो मेरे दोस्त की जान चली जाती। मज़बूरी थी टेंशन मत लेना। मेरे पास पैसे आते ही मैं तुम्हारे घर में फेंक जाऊंगा। धूम-3 -दिल से अच्छा हूँ।”
जब घर वालों ने पुलिस में रिपोर्ट करवाई तो पुलिस ने भी वहां छान-बीन शुरु कर दी। पुलिस ने भी कई खतरनाक चोरों को पकड़ा था परन्तु ऐसी चोरी पहली बार देखी थी। आखिर कार पुलिस की छान-बीन के बाद पुलिस को इस मामले में कामयाबी मिली और चोर पकड़ा गया।
यह चोर चोरी करने वाला उसी मोहल्ले का रहने वाला ही था। इसका नाम राहुल बताया गया। पकड़े जाने के बाद राहुल ने कहा कि उसके दोस्त की एक गैंगस्टर के साथ दुश्मनी चल रही है। उसी गैंगस्टर ने, न सिर्फ उसके दोस्त के पैर में गोली मारी है बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।
अब जान के डर से उसका दोस्त उससे मदद माँग रहा है। उस वक़्त उन्हें उसी गैंगस्टर को डराने के अलावा दूसरा कोई रास्ता समझ नहीं आया। चोर उन चोरी के पैसे से एक बन्दूक खरीदना चाहता था ताकि वह अपनी सुरक्षा कर सके और उस गैंगस्टर को डरा सके।
इससे पहले की वह कोई बन्दूक खरीदता उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने पूछा खत पर धूम 3 क्यों लिखा। तब चोर ने कहा धूम का मतलब होता है धूम मच गयी। जैसे धूम 3 में आमिर खान अच्छा था वह चोरी के पैसों को गरीबों में बाँट देता था। ठीक वैसे ही मैंने यह चोरी खुद के लिए नहीं की।
मैंने मेरे दोस्त की मदद के लिए यह चोरी की। धूम 3 में आमिर खान की तरह मैं दिल का अच्छा हूँ। जैसे ही मेरे पास पैसे आते मैं मुँह बाँध के जाता और चोरी से डबल पैसे उसके घर में फेंक कर आ जाता। आपको इस पूरी वारदात की किस तरीके से देखते है हमें कमेंट कर के जरूर बताये। क्या चोर सही है या गलत है, आप क्या मानते है? कमेंट के जरिये हमें जरूर बताये।