तीसरी पत्नी ने किया फोन तो उठाया दूसरी पत्नी ने, गुस्से में तीसरी पत्नी पहुंची ससुराल तो वहां मिली पहली पत्नी

आज हम एक ऐसे शख्स के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जो जिस राज्य में काम करने पहुंचा वहीं शादी करता चला गया. खास बात यह रही कि वह अपनी सभी पत्नियों को बराबरी का समय देता रहा और उन से लगातार संपर्क बनाए रखा रहा.

हम बात करने जा रहे हैं कई अखबारों और न्यूज चैनलों की हेडलाइन बन चुके झारखंड निवासी सिकंदर विश्वकर्मा की जिसकी वर्तमान में तीन पत्नियां हैं.

भास्कर रिपोर्ट के अनुसार सिकंदर झारखंड के गिरिडीह के घोड़धम्भा ओपी के मारपोका गांव निवासी है. लेकिन वह पिछले 15 सालों से दिल्ली में रह रहा है और अनंतराज कंपनी में काम कर रहा है. किसी कंपनी में काम करते हुए सिकंदर की मुलाकात दिल्ली निवासी रजनी से हुई जो स्वयं भी अनंत राज कंपनी में काम करती थी.

सिकंदर ने रजनी के साथ प्रेम प्रसंग चलाया और 1 जुलाई 2014 को उससे शादी कर ली. वह दिल्ली में ही एक घर लेकर रजनी के साथ रहने लगा और उसे बराबर समय देता रहा.

रजनी समझ रही थी कि उसका वैवाहिक जीवन बिल्कुल ठीक चल रहा है लेकिन तभी सिकंदर की नजर एक और लड़की पर पड़ी और उसने 2020 में उत्तर प्रदेश के रहने वाली अंजली ढाका से शादी कर ली जो वर्तमान में दिल्ली ही रह रही हैं.

एक को दिन में मिलता एक को रात में –

सिकंदर काम करते हुए ही अपनी दिल्ली निवासी दोनों पत्नियों के साथ रहने लगा. वह कभी दिन में रजनी के पास जाता तो रात में अंजली के पास जाता. कभी अंजलि के पास दिन में रहता तो कभी रजनी के पास रात रुकता.

लेकिन उसका भांडा तब फूट गया जब वह एक दिन रजनी के पास अपना मोबाइल भूल आया और मिलने अंजलि के पास चला गया. अंजली ने सिकंदर के फोन पर फोन किया तो रजनी ने फोन उठाया. जिसके बाद एक लंबी बहस बाजी के बाद रजनी गुस्से में सिकंदर के गांव के लिए निकल गई.

रजनी जब सिकंदर के गांव मारपोका पहुंची तब उसके सामने हकीकत आयी. दरअसल रजनी की आंखें तो फटी रह गई जब वह सिकंदर के गांव पहुंची और उसने पाया कि वहां उसकी पहले से ही एक पत्नी मौजूद है.

रजनी को वहां पता चला है कि सिकंदर बरसों से शादीशुदा है और गांव में उसकी पहली पत्नी बसंती रह रही है. यहां तक कि बसंती और सिकंदर के दो पुत्र और एक पुत्री भी है. सिकंदर ने बसंती के बारे में कभी जिक्र नहीं किया क्योंकि वह गांव में ही रहा करती थी और कभी कबार सिकंदर उसके पास मिलने आ जाया करता था. बरहाल पुलिस ने तीनों महिलाओं की शिकायत पर सिकंदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन वह मौके से फरार हो गया है.