यह है जुड़वाँ लोगों का अनोखा शहर, यहाँ सभी महिलाओं को होते है जुड़वाँ बच्चे, वजह जानकर चौंक जाओगे

जुड़वा लोगों के बारे में तो हम सभी ने सुना होता है पर जुड़वा लोगों का शहर? यह बात सुनने में बहुत अजीब जरूर लगती है पर यह सच है !

आइए आज आपको ले चलते है एक ऐसे शहर में जिसके बारे में ना ही किसी ने सुना है और ना ही कोई जनता है। एक ऐसा शहर जहाँ सिर्फ जुड़वा लोग देखने को मिलेंगे। समझने वाली बात यह की यह सब संभव कैसे है? इस शहर का नाम “अलबत” है. जो की फिलिपींन्स में स्थित है। यहाँ आपको हर जगह जुड़वा लोग ही देखने को मिलेंगे। फिर चाहे उम्र का दायरा कितना ही क्यों न हो। 2 साल के बच्चों से लेकर 89 साल के लोगों की बात ही क्यों न करें।

2018 में एक अख़बार ने यह भी बताया की यहाँ हर परिवार में एक जुड़वां जोड़ा तो जरूर देखने को मिल ही जाएगा, उसमें यह भी बताया गया था की यह 78 जोड़ो के जुड़वा हमशक्ल तो है पर उनमें से  कुछ-न-कुछ बदलाव तो मिल जाएगा परन्तु 22 जोड़ो के जुड़वा आपको बिलकुल एक जैसे देखने को मिलेंगे।

हालांकि उन सभी जोड़ो में से फर्क पहचानना भी मुश्किल है। यह बहुत ही छोटा और कम जनसंख्या वाला शहर है। इसके साथ-साथ इंटरनेट पर प्रसिद्ध हुआ संयुक्त जोड़ा भी इसी शहर का है, इन दोनों के चेहरे आपस में जुड़े हुए है, इसके बावजूद भी यह दोनों आम लोगों की तरह ही अपनी जिंदगी गुजारती है।

 ताज्जुब की बात तो तब हो जाती है जब हमें पता चलता है की यह हम-शक्ल और जुड़वा लोग एक जैसी ही कपड़े भी पहनते है। अगर नजर घुमाई तो हर जुड़वा एक जैसे कपड़ों में ही नजर आएगा, न ही केवल शकल बल्कि बालो से लेकर जूतों तक यह सब एक जैसा ही रखते है। पर हैरानी और ज्यादा तब बढ़ती है हमें पता चलता है कि इनके दिमाग में एक तरह से काम करते है। इनके सोचने समझने की क्षमता भी बिलकुल एक जैसे है। एक जैसे शौक और शरीर की बात मानना तो फिर भी आसान था पर बिलकुल एक जैसे दिमाग?

यह बात हमें सोच में डाल देती है की यह कैसे संभव है और ऐसा कैसे हो सकता है, दो इंसान एक वक़्त पर एक ही बात सोचे और एक का दर्द और चोट दूसरे वाले को भी महसूस हो। परन्तु इसका जवाब आज तक किसी को नहीं मिला और इसके बारे में कोई नहीं जनता की सब कैसे संभव है। पर यह सब सच है। पर काफी सारे ऐसे थेओरिएस है जिनके मुताबिक कुछ यह कहते है की यह उनके जींस की वजह से है तो कुछ इसे अपने पानी की वजह बताते है।

बल्कि कुछ लोग तो यह भी कहते है यह इसलिए है क्योंकि वे केले बहुत ज्यादा कहते है। इस शहर में हमें जुड़वा केले भी देखने को मिल जाएंगे। लोग कहते है की यह केले अगर गर्भवती महिला खले तो उनके जुड़वा बचे भी होते है और उनके दिमाग भी एक जैसे ही होते है पर कई बार यह जुड़वा एक दूसरे में खो भी जाते है और ऐसा बहुत बार हो भी जाता है।

 इस शहर की जनसंख्या केवल 1600 लोगों की है ,यह शहर और इसकी कहानियाँ रहस्य में है। यह बाते सुनने में जरूर अजीब है पर उतनी ही सच भी है। यह सब एक दूसरे के साथ ख़ुशी-ख़ुशी रहते है आम लोगों वाली जिंदगी भी बिताते है।