सैन फ्रांसिस्को में बिका दुनिया का सबसे महंगा टूटा फूटा घर, घर की कीमत 14 करोड़ से भी ज्यादा

एक अच्छा घर खरीदना हर किसी का सपना होता है. जीवन में ज्यादातर लोग अपना स्वयं का एक बढ़िया और सुंदर घर बनाने के अलावा सुख में जीवन जीने के लिए ही कमाते हैं. लेकिन फिर भी यह सुख हर किसी के भाग्य में नहीं होता है और कई लोग ऐसे हैं जिन्हें बिना घर ही जीना पड़ता है.

मोटी कमाई खर्च करके सुंदर घर खरीदना तो हर किसी का सपना होता है लेकिन क्या आप ज्यादा पैसे खर्च करके भी पुराना जर्जर घर खरीदना पसंद करेंगे? शायद नहीं, लेकिन सैन फ्रांसिस्को में अभी हाल ही में एक ऐसा घर बिका है जो बेहद टूटा फूटा है लेकिन उसकी कीमत करोड़ों में है.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सैन फ्रांसिस्को का यह घर 1.97 मिलियन डॉलर यानी कि 14.67 करोड़ में बिका है. यह 120 साल पुराना है और इसी वजह से काफी जर्जर अवस्था में है. इस घर की आस्कींग प्राइस 4.46 करोड मांगी गई थी लेकिन उसके बावजूद भी अगर आस्किंग प्राइस से कई ज्यादा कीमत पर बिका है.

घर का पूरा हु’लिया काफी खराब है और घर में 1900 के दशक के मध्य के तरीके से सात सजावट की गई है. बाथरूम में भी काफी गंदे टाइल्स लगे हुए हैं बावजूद इसके घर में आंगन भी अलग-अलग प्रकार के हैं.

पूरे घर में 3 से ज्यादा रंगों के आंगन है जो दिखने में काफी खराब लगते हैं. किचन भी काफी खराब अवस्था में है जिसमें पुराने तरीके से निर्माण हो रखा है. घर का बिजली कनेक्शन का तरीका भी बीसवीं सदी से मिलता है.

अब लोग यहां पर सोच रहे हैं कि इतने खराब होने के बावजूद भी अगर इतना महंगा क्यों बिका है? दरअसल यह अगर सैन फ्रांसिस्को के अपस्केल नोय वेली में स्थित है. यह स्थान सैन फ्रांसिस्को का काफी लोकप्रिय स्थान माना जाता है. यहां आस-पास भी बढ़िया और सुंदर मकान बने हुए हैं, यह अगर इस बेहतरीन इलाके का सबसे ब’र्बाद घर है इसीलिए मालिक ने इसे बेचने की सोची.