फेमस हो रहा यह बैंक, एक भी नहीं है पुरुष कर्मचारी, केवल महिलाओं ने यहां किया है बेहतर संचालन

देश में जहां बड़े-बड़े ठग बैंकों का पैसा लेकर उड़ जाते हैं और सरकार भी उनका मुंह ताकती रहती है, किसी भी परिस्थिति में वह पैसे वापस नहीं करते. लेकिन हमारे बीच में एक ऐसा बैंक भी मौजूद है जहां 1 साल में किसी भी लोन अकाउंट की एक भी किश्त लेट नहीं हुई है.

यानी यहां अब तक कोई भी डिफॉल्टर नहीं है. इसके अलावा यहां की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह अधिकारी कर्मचारी से लेकर सभी खाताधारक तक केवल महिलाएं हैं. इसी वजह से यह बैंक इन दिनों सुर्खियों का विषय बना हुआ है.

पिछले दिनों ही एक रेलवे स्टेशन भी ऐसे ही चर्चा का विषय बना था जहां का सर्वस्व प्रशासन भी महिलाएं ही संभाल रही है. अब यह बैंक चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि यह बैंक राजस्थान बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है.

यहां पिछले साल मार्च में झुंझुनू में 3 महिला शाखाएं खोली गई थी जो झुंझुनू के कारी, बख्तावरपुरा और पातुसरी मे थी. इन सभी शाखाओं में 11 महीने में 14876 खाते खोले गए हैं जिनमें से अधिकतर महिलाओं के खाते हैं. इनमें तीन हजार 366 लोगों को लोन दिया गया है और लोन लेने वाले भी अधिकतर महिलाएं हैं.

अगर बात करें महिला शाखा बख्तावरपुरा की तो यहां शाखा का कुल व्यवसाय 56.70 करोड़ का है. इस शाखा में 5949 खाताधारक है इनमें अधिकतर महिलाएं हैं. इन खाताधारकों में 28.16 करोड रुपए जमा करवाए गए हैं जिसमें से 1710 लोगों को लोन दिया गया है. खास बात यह है कि आज तक बेहतर प्रशासन के अलावा इन महिलाओं ने एक भी लोन की किस्त को भी लेट नहीं किया है.

यहां समय से सभी पैसे चुकाए जाते हैं और बेहतरीन बैंक का काम किया जा रहा है. जो इन दिनों मिसाल बनकर काम कर रहा है. इसी वजह से आज कल इस बैंक की चर्चा प्रदेश में चारों तरफ हो रही है और तीनों ही शाखाओं को केवल महिला स्टाफ संचालित कर रही है इसलिए यह बेहतर उदाहरण बन कर सामने आया है.