मध्यप्रदेश में जन्मे दो सिर और तीन हाथ वाले बच्चे, गर्दन से नीचे जुड़े हुए बच्चे! जानिए क्या है डॉक्टर का कहना

मध्यप्रदेश के रतलाम में हाल ही में एक महिला ने ऐसे बच्चों को जन्म दिया है जिनका शरीर जुड़ा हुआ है लेकिन उनके दो सिर है और तीन हाथ हैं. इससे पहले आपने जुड़े हुए भाइयों और कई बहनों की कहानियां पढ़ी होगी.

जैसे कि पंजाब के सोहना और मोहना! अब मध्यप्रदेश के रतलाम में भी ऐसा मामला सामने आया है और खास बात यह भी है कि इन जुड़े हुए बच्चों के हाथ तीन है.

इंदौर के एमवाय अस्पताल के डॉक्टर बृजेश लाहोटी ने बताया कि इसे डिसेफैलिक पैरापैगस कहा जाता है. यह आंशिक जुड़वा होने का एक दुर्लभ रूप है जोकि बेहद कम बच्चों में पाया जाता है. डॉक्टर साहब का कहना है कि यह अंदाज और करोड़ों में से एक बच्चे के साथ ही पाया जाता है.

मिली जानकारी के अनुसार बच्चा अभी सपोर्ट सिस्टम पर है और उसकी हालत फिलहाल स्थिर है. हालांकि डॉक्टर साहब ने यह भी कहा कि ऐसे बच्चों के बचने की संभावना काफी कम होती है.

जानकारी के अनुसार इन बच्चों की कमर के नीचे का हिस्सा पूरी तरह से जुड़ा हुआ है जिसे देख डॉक्टर भी थोड़े है’रान हैं. जिला अस्पताल में बाल चिकित्सा गहन इकाई के प्रभारी डॉ नावेद कुरैशी ने बताया कि जवारा नीम चौक निवासी 20 वर्षीय शाहिद पत्नी सोहेल ने शाम करीब 7:30 बजे ऑपरेशन से इस बच्चे को जन्म दिया है.

ऑपरेशन द्वारा प्रसव होने के कारण मां को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. लेकिन इस बच्चे को जन्म के तुरंत बाद ही ऑक्सीजन सप्लाई के लिए रेफर कर दिया है साथ ही बच्चे को इंदौर रैफर कर दिया गया है. डॉक्टर नावेद का कहना है कि बच्चे का एमआरआई होने के बाद ही इनके शरीर के अन्य हिस्सों के बारे में स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी. साथ ही कुछ दिन बीत जाने के पश्चात ही पता चल सकेगा कि यह बच्चा सरवाइव कर पाता है या नहीं!