99 नंबर से भी नाखुश सोहम ने पूरे 100 लाने के लिए दुबारा दी CAT की परीक्षा

जहां ज्यादातर परीक्षार्थी CAT जैसी परीक्षा में सिर्फ पास होने के सपने देखते हैं, और सलेक्शन ना होने के कारण कई सालों तक इसकी तैयारी भी करते रहते हैं. वहीं हमारे बीच एक ऐसा अभ्यर्थी भी है जिसे कैट की परीक्षा में केवल 100 नंबर ही अर्जित करने थे, यानी 100 नंबर ना आने की स्थिति में उसने परीक्षा ही दोबारा देना मुनासिब समझा.

यह कहानी है मुंबई के रहने वाली 21 वर्षीय छात्र सोहम कातकर की जिसे जारी कैट की परीक्षा परिणाम में पूरे 100 परसेंटाइल मिले हैं, इसी कारण से सोहम इस परीक्षा के टॉपर बन चुके हैं. सोहम के अलावा अन्य 11 छात्रों ने भी 100 परसेंटाइल प्राप्त करके इस परीक्षा में टॉप किया है.

जानकारी के अनुसार पिछले साल सोहम को 99.6 परसेंटाइल प्राप्त हुए थे, लेकिन उसे केवल 100 परसेंटाइल ही अर्जित करने थे इस वजह से उसने दोबारा एक ड्रॉप लेकर तैयारी करना मुनासिब समझा. आखिरकार उसने कैट की परीक्षा 2021 में 100 परसेंटाइल प्राप्त करके दोबारा नाम रोशन किया है.

अपनी कैट की तैयारी के दौरान सोहम ने तैयारी के अलावा भी एक बेहतरीन काम किया है. दरअसल सोहम को क्रिकेट का बेहद शौक है, और अपने इसी शौक के चलते उसने अपनी तैयारी के दौरान क्रिकेट पर एक वेबसाइट ही बना डाली. जिसमें उसने क्रिकेट के इतिहास, डाटा, ग्राफिक्स और लेटेस्ट अपडेट आदि क्रिएट करके “अजिंक्य भारत” भारत नाम की एक बुक लिख दी.

जब सोहम से पूछा गया कि किताब लिखने के दौरान आपका ध्यान कैसे नहीं भटका? तो उसने बताया कि इस बात का उसकी तैयारी पर जरा भी प्रभाव नहीं पड़ा क्योंकि वह लगातार मॉक टेस्ट देकर अपनी परीक्षा की तैयारी का परीक्षण करते रहे और उन्हें यह पता था कि उन्हें कितना आता है! सोहम ने बताया कि वह मॉक टेस्ट के जरिए लगातार अपनी रियलिटी चेक करते रहे. जिस टॉपिक पर उन्हें मुश्किल लगती वह उस पर ज्यादा ध्यान देकर उसे बेहतर तरीके से पढ़ने लगते.