IAS के इंटरव्यू के लिए अगली श्रृंखला में हम पुनः कुछ मजेदार और घुमावदार प्रश्न लेकर आए हैं. आप स्वयं इनको पढ़िए और देखिए कि क्या आप इनके उत्तर पहले से जानते थे? क्योंकि जैसा कि हम सभी जानते है की यूपीएससी की परीक्षा पास करने के लिए लिखित के साथ-साथ तर्क वितर्क का बढ़िया प्रैक्टिकल ज्ञान होना भी आवश्यक है.
प्रश्न-क्या ऐसा कोई दुकानदार है जो हमसे हमारा सामान भी ले लेता है और हमें उसे पैसे भी देने पड़ते हैं?
उत्तर- नाई एकमात्र ऐसा दुकानदार है जो हमारे बाल काटने के पश्चात बाल भी रख लेता है और हमें इसके पैसे भी देने होते हैं.
Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)
Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)
प्रश्न-एक औरत 1935 में पैदा हुई और सन 1935 में मर गई. जब वह हमारी तब वह 70 साल की थी क्या आप बता सकते हैं ऐसा कैसे संभव है?
उत्तर- मित्रों यहां पर पहला 1935 किसी कमरे का अथवा किसी हॉस्पिटल के वार्ड का नंबर ही हो सकता है. यानी कि महिला 1935 नंबर कमरे में पैदा हुई और सन 1935 में 70 वर्ष की अवस्था में मर गई.
प्रश्न-गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा. क्या बता सकते हैं कि दोनों कौन देता है?
उत्तर- इसका सही उत्तर होगा “दुकानदार”. क्योंकि दुकानदार अंडा और दूध दोनों रखता है.
प्रश्न-ऐसी कौन सी वस्तु है जो आपसे कभी सवाल नहीं पूछते लेकिन फिर भी आप उसका जवाब देते हो?
उत्तर- मोबाइल फोन. मोबाइल फोन हमसे कभी कोई सवाल नहीं पूछता लेकिन फिर भी हमें हमेशा इसका जवाब देना होता है.
प्रश्न- ऐसी कौन सी वस्तु है जो पैदा होते ही बिना पैरों के उड़ना शुरू कर देती है?
उत्तर- धुआं. जी हां धुआं जैसे ही पैदा होता है वह हवा में उड़ने लगता है लेकिन उसके कोई पैर नहीं होते.
प्रश्न-ऐसी कौन सी जगह है जहां नदी है पर पानी नहीं है? और जंगल है पर कोई पेड़ नहीं है?
उत्तर- नक्शा. एक नक्शे में सभी चीजें बनी हुई होती है लेकिन वास्तविक रूप में वहां वे वस्तुएं उपस्थित नहीं होती है.
प्रश्न- शादी से पहले दुल्हन का पिता दूल्हे को ऐसा क्या देता है जो शादी के बाद वापस ले लेता है?
उत्तर- यह भारतीय महिलाओं पर एक हास्यास्पद टिप्पणी है. इसका सही उत्तर होगा “सुख और चैन”. यानी कि शादी से पहले ससुर अपने दामाद को खूब प्रसन्नता से रखता है लेकिन शादी के बाद उसका तनाव बढ़ जाता है.
प्रश्न-ऐसी कौन सी वस्तु है जिसका वजन कुछ नहीं है लेकिन उसे ज्यादा देर तक पकड़कर कोई नहीं रख सकता?
उत्तर- सांस. जी हां सांस का कोई वजन नहीं है लेकिन फिर भी इसे ज्यादा देर तक कोई भी पकड़ कर नहीं रख सकता.
प्रश्न-वह क्या है जो आपके सोते ही नीचे गिर जाती है और आपके उठते ही उठ जाती है?
उत्तर- पलकें. जैसे ही हम सोते हैं हमारी पलकें नीचे गिर जाती है और हमारे उठते ही पलकें स्वयं खुल जाती है.
प्रश्न- जब मैं कपड़े पहनती हूं तो तुम उतारते हो और जब तुम पहनते हो तो मैं उतारती हूं.बताइए क्या?
उत्तर- हैंगर. जी हां जब हम कपड़े पहनते हैं तो हमें हैंगर से कपड़े उतारने पड़ते हैं. और जब हम कपड़े बदलने के लिए उतारते हैं तो हमें हैंगर को वापस कपड़े पहनाने होते हैं.