सनातन धर्म में अमूक पशु पक्षियों का भी उतना ही महत्व है जितना कि मूक इंसानों का. बरहाल यह बात किसी से छुपी हुई गई है कि पशु पक्षी समेत सभी जानवर हमारी तरह ही सोच विचार पाते हैं.
हालांकि उनके सोचने विचारने का स्तर मानव जितना विकसित नहीं है परंतु दर्द और पीड़ा का एहसास तो शायद उन्हें भी होता है. इसी तर्ज पर कई मंदिरों में ऐसा देखा जा सकता है कि वह इंसानों से ज्यादा जानवरों का महत्व हो.
यह बात भी सच है कि अधिकतर देवी देवताओं के वाहन भी इन्हीं पशु पक्षियों में से कुछ होते हैं. लेकिन जानवरों में इतनी बुद्धि नहीं होती कि वह इंसानों की तरह प्रतिक्रिया दे सकें
लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कुत्ता मंदिर में ऊंचाई पर बैठे हुए पधारे हुए श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देता हुआ नजर आता है. बताया जा रहा है यह वीडियो महाराष्ट्र के एक मंदिर का है. पिछले कई दिनों से यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें कुत्ता मंदिर के गेट के पास ऊंचे प्लेटफॉर्म पर बैठा हुआ है.
केवल इतना ही नहीं वह पधारे हुए सभी श्रद्धालुओं से हाथ भी मिलाता है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता धीरे से अपना आगे वाला एक पैर उठाता है और लोगों के सिर पर रख देता है. मानों वह साक्षात दिल की गहराई से सभी श्रद्धालुओं को अपनी दुआ देता है. जब श्रद्धालु आगे होकर उससे हाथ मिलाते हैं तो वह भी अपना पैर बढ़ाकर उनसे पैर मिलाता है.
कहां का है यह वीडियो ?
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार यह वीडियो महाराष्ट्र के अहमदनगर में स्थित सिद्धिविनायक मंदिर का है. इस वीडियो को मूल रूप में अरुण लिमाडिया नामक एक शख्स ने फेसबुक पर पिछले साल शेयर किया था.
उस समय यह वीडियो इतना पॉपुलर नहीं हुआ था लेकिन अब यह जमकर वायरल हो चुका है. मंदिर में पधारने वाले श्रद्धालु इस कुत्ते को साक्षात किसी देव का अवतार मानते हैं.