इस वायरल तस्वीर में छिपा है एक सब्जी का नाम, बड़े बड़े जीनियस भी नहीं बता पाए है इस सब्जी का नाम

आए दिनों सोशल मीडिया पर कई मजेदार तस्वीरें वायरल होती है जिनमें कहीं छुपे हुए नंबर और तस्वीरें होती है. हम एक बार फिर आपके लिए एक ऐसे ही मजेदार तस्वीर लेकर आए हैं जिसमें एक सब्जी का नाम छुपा हुआ है.

आपको इस तस्वीर को देखकर उस सब्जी का सही सही नाम बताना है. वैसे हमने आपका काम आधा तो यूं ही आसान कर दिया क्योंकि हमने आपको पहले ही बता दिया कि इसका जवाब कोई सब्जी का नाम होगा. मतलब अब आपको और किसी के बारे में नहीं सोचना!

लेकिन फिर भी अधिकतर लोग इसके नाम सोचने को लेकर काफी कंफ्यूज हो जाते हैं और अधिकतर लोग ऐसे हैं जो इसका सही सही नाम नहीं बता पा रहे हैं. लेकिन थोड़ा सोचा जाए तो यह इतना मुश्किल भी नहीं होगा.

अगर आप इसे सॉल्व करते हैं तो आप भी जीनीयस समझे जाएंगे. अधिकतर लोगों के तो इस तस्वीर को देखते ही पसीने छूट गए क्योंकि उन्हें लगता है कि इस तस्वीर में भला क्या ही किसी सब्जी का नाम छुपा होगा?

आप भी जरा कोशिश कीजिए, डालिए अपने दिमाग पर जोर! अगर आप थोड़ी अच्छे से कोशिश करेंगे तो जरुर ही आप इसका सही सही नाम बता पाएंगे. बहुत सारे लोग दर्जन बार इस तस्वीर को देख कर भी सही नाम नहीं बता पा रहे हैं लेकिन कुछ बढ़िया दिमाग वाले एक दो बार में ही इसका सही उत्तर दे देते हैं. वैसे यह इतना मुश्किल भी नहीं है हम आपको हिंट के लिए बता दें कि यह एक हरी सब्जी है जो काफी लाभकारी होती है लेकिन लोगों को ज्यादा पसंद नहीं होती.

याद आया ? अगर अब भी नहीं आया तो हम इस पहेली का जवाब आपको सीधे सीधे दे देते हैं. भाई साहब बड़ा ही आसान है देखिए गौर से! अंग्रेजी में ताले को बोलते हैं Lock और चाबी को बोलते हैं Key. आपको ताला और चाबी की अंग्रेजी मिलाकर बोलनी है.

शायद अब तो आप समझ ही गए होंगे इसका सही जवाब हुआ लौकी. क्योंकि इन दोनों ही शब्दों को जोड़ने पर हमें मिलता है लोक + की, जिसका उत्तर हमारे जहन में आता है साफ सुथरा लौकी. क्यों है ना मजेदार? अगर आपको भी ऐसे फैक्ट काफी इंटरेस्टिंग लगते हैं तो आप इन्हें अपने दोस्तों और करीबियों के साथ जरूर शेयर करें.