हमने कई बार ऐसी पुरानी चीजों की ज्यादा कीमतें सुनी है जो दिखने में काफी साधारण लगती है लेकिन असलियत में काफी महंगी होती है. कुछ ही दिनों पहले अमेरिका से एक पेंटिंग के बारे में खबर आई थी कि दिखने वाली यह मामूली सी पेंडिंग करोड़ों रुपए की है.
अब मुद्दा एक सिक्के को लेकर सामने आया है जब दिखने में बेहद मामूली यह सिक्का कीमत के तौर पर करोड़ों में आंका गया. खास बात यह भी है कि हम जिस सिक्के के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं यह किसी एक शख्स को मिलने के बजाय कई लोगों में बांटा जाएगा.
एक अहम बात यह भी है कि यह सिक्का किसी महंगी धातु का भी नहीं बना हुआ है. सोने का होता तो मान लिया जाता की धातु की वजह से यह महंगा है लेकिन वास्तविकता तो यह है कि यह सिक्का तांबे का है. तो सोचने वाली बात है कि आखिर इस मामूली से सिक्के में ऐसा है क्या जो इसकी कीमत करोड़ों में है?
दरअसल इस सिक्के पर एडवर्ड -8 की तस्वीर छपी हुई है, तस्वीर वाला यह सिक्का ब्रिटेन के राजा रह चुके एडवर्ड-8 की याद दिलाता है. वे केवल 11 महीने के लिए ब्रिटेन की राजगद्दी पर बैठे थे, अब इस सिक्के को 4000 लोगों में बांटा जाएगा.
सिक्के के पीछे की दिलचस्प कहानी
दरअसल इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है. एडवर्ड जब राजगद्दी पर थे तब उन्होंने इस सिक्के को बनवाया था इसके बाद इसे 1937 में लोगों के बीच लाया जाना था. लेकिन यह सिक्का लोगों के बीच आ ही नहीं पाया क्योंकि पहले ही एडवर्ड ने अमेरिका की रहने वाली वाली वालिस सिम्पसन नामक एक विधवा से शादी कर ली. जिस वजह से 1936 में उन्होंने सिंहासन तक त्याग दिया.
जिसके बाद साल 1978 में ऐसे तांबे के सिक्के के 50 सिक्कों में से एक सिक्के को करीब 25 लाख में बेचा गया था. जिसके बाद साल 2019 में इसकी कीमत बढ़ कर ₹12400000 से ज्यादा हो गई थी. इसे बेचने वाली वेबसाइट ने इस सिक्के का इंश्योरेंस भी करवाया है और उनका कहना है कि इससे जुड़ी ऐतिहासिक कहानी लोगों का ध्यान आकर्षित करती है जिस वजह से लोग इस सिक्के को लेकर काफी दिलचस्पी दिखाते हैं. हालांकि पक्का नहीं कहा जा सकता कि भविष्य में इसके दाम बढ़ते रहेंगे शायद ऐसा भी हो सकता है कि आने वाले कुछ सालों में लोग इसे खरीदने में अपनी रुचि ना दिखाएं.
इससे पहले भी इस राजा से जुड़े कई सामानों को बड़ी कीमत में बेचा गया है इसमें एडवर्ड-8 की तस्वीर वाला सोने का एक सिक्का भी शामिल है जिसे जनवरी 2020 में 10 करोड़ रुपए में बेचा गया था. इस महंगे सिक्के को ब्रिटेन के रहने वाले एक शख्स ने ही खरीदा था. इससे पहले भी इस राजा से जुड़ी हुई कई चीजें करोड़ों में बिकी है.