जन्म से 14-15 वर्ष की अवस्था तक बच्चे को खेलने कूदने और खाने से भी फुर्सत नहीं मिलती. हां यह बात भी है कि आजकल के आधुनिक जमाने में बच्चे थोड़े जल्दी में चोर हो रहे हैं लेकिन फिर भी 14-15 वर्ष की अवस्था तक तो बच्चे छोटे ही समझे जाएंगे.
ऐसे में इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है कि आखिर एक 13 वर्ष की छोटी बच्ची गर्भवती हो गई है. केवल इतना ही नहीं, यह बात भी काफी खास है कि इस लड़की के बच्चे का पिता एक 10 साल का छोटा लड़का है.
हालांकि यह मामला हमारे देश का नहीं है लेकिन फिर भी इसकी चर्चा चारों तरफ हो रही हैं. जानकारी के लिए बता दे यह कपल रूस के एक शहर का रहने वाला है. जहां यह मामला सुर्खियों में आने के बाद The Rossiya 1 नाम के चैनल के शो “Father at 10! ” में उसकी कहानी दिखाई गई है.
इस शो में दोनों बच्चों ने अपने परिजनों की सहमति से हिस्सा लिया और उनके रिलेशनशिप जुड़े तमाम सवालों का जवाब दिया. 13 वर्षीय युवती का नाम डरिया है और लड़के का नाम इवान है. डरिया का कहना है कि तकरीबन 1 साल पहले वह इवान से मिली थी तब पहली नजर में ही उन दोनों को प्यार हो गया था. दोनों का कहना है कि इसके बाद दोनों रिलेशन में रहे और अब उनका दावा है कि होने वाले इस बच्चे का पिता इवान ही है.
वही वैज्ञानिक तर्ज पर इस बात पर यकीन नहीं किया जा सकता कि एक 10 वर्ष का छोटा बच्चा किसी बच्चे का पिता बन सकता है. डॉक्टर का भी यही कहना है कि बच्चा पैदा करने के लिए इवान अभी इतना मैच्योर नहीं हो सकता. वहीं कुछ लोग ऐसा कह रहे हैं कि लड़की का दावा बिल्कुल ठीक है. डरिया ने भी साफ तौर पर कहा कि उसका कोई दूसरा पार्टनर नहीं था.
- ये भी पढ़ें – बिहार के शख्स ने पुरानी नैनो कार को बनाया हेलीकॉप्टर, शादियों में दे रहा है किराए पर
- ये भी पढ़ें – 70 साल से यह आदमी बिना छुट्टी के लगातार कर रहा है एक ही कंपनी में काम
एक साइकोलॉजिस्ट ने भी लड़की की बात पर भरोसा जताया है और उनका कहना है कि लड़की सच कह रही है. जानकारी के लिए बता दें कि इस वक्त यह छोटी लड़की 8 हफ्ते से गर्भवती विशेष बात यह भी है कि इन दोनों बच्चों के परिजनों ने भी इस बात को लेकर सहमति जताई है.