जहां पुलिस भी नहीं पहुंची वहाँ पहुंचे Youtubers, अमेरिका में यूट्यूबरस ने सुलझाया 10 महीने पुराना उ’लझा केस

बड़ी प्रसिद्ध कहावत है कानून के हाथ लंबे होते हैं. लेकिन अमेरिका में कुछ ऐसा हुआ है जिसके बाद ऐसा लगता है कि अब कानून के नहीं सोशल मीडिया एक्टिवेट रहने वाले लोगों का हाथ लंबे होते हैं.

दरअसल अमेरिका में यूट्यूबरस ने 10 महीने पुराना केस सुलझाया है. यह एक ऐसा केस था जिसमें पुलिस ने भी हार मान ली थी. शायद इसकी फाइल भी कुछ दिनों में बंद होने वाली थी लेकिन तब ही यूट्यूबरस ने कमाल कर दिखाया.

यह एक ऐसी महिला का केस था जो 2 अप्रैल 2021 को अचानक ही गायब हो गई थी. उसका नाम Margaret Jan Shupe Smith था. अब उसे कोई उठा कर ले गया था या वह अपनी मर्जी से नहीं चली गई थी इस बात की जानकारी उसके परिवार वालों को नहीं थी. यह घटना लेकलैंड फ्लोरिडा की थी जब यह महिला रात को घर लौट रही थी लेकिन शाम के लगभग 7:30 बजे वह एक स्थानीय चर्च के पास से अचानक गायब हो गई.

काफी जांच पड़ताल के बावजूद भी इस महिला का पता नहीं लगाया जा सका. जिसके बाद 1 फरवरी 2022 को उस महिला के घर वाले यूट्यूब चैनल “एडवेंचर विथ प्रपोज” के मालिकों के पास पहुंचे.

बताया जा रहा है कि यह यूट्यूब चैनल पहले स्थानीय झीलों और नदियों की साफ सफाई करता था. लेकिन बाद में इसमें कई अनसुलझे केस सुलझाए थे. अब तक कुल इस यूट्यूब चैनल के सदस्यों ने 19 केस सुलझा दिए हैं.

जब मार्गरेट का केस उनके पास पहुंचा तो उन्होंने सभी सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए जहां उसे आखिरी बार देखा गया था. कुछ ही समय में अब टीम के सदस्यों ने उसकी गाड़ी को एक झील के नीचे बरामद कर लिया है. हालांकि मार्गरेट जिंदा नहीं मिल पाई लेकिन पानी में 6 फीट नीचे उसका मृत शरीर टीम के सदस्यों ने ढूंढ निकाला है.