कल्पना कीजिए कि कोई क्रिकेट टीम अपने 6 खिलाड़ी एक ही ओवर में गंवा दे तो कैसा होगा? शायद यह उस टीम के लिए काफी मुश्किल भरा दूर होगा साथ ही वह गेंदबाज खिलाड़ी बेहद महान् होगा जिस ने एक ही ओवर में यह कर दिखाया हो.
वैसे तो ऐसी परिस्थिति सामान्यतया नहीं देखने को मिलती लेकिन हाल ही में क्रिकेट के इतिहास में पहली बार यह हुआ है. नेपाल की एक क्रिकेट टूर्नामेंट पर जहां एक क्लब टीम ने एक ही ओवर में अपने 6 खिलाड़ी खो दिए.
दरअसल यह हुआ है नेपाल प्रो क्लब चैंपियनशिप (Nepal Pro club championship) में. जहां हाल ही में दो टीम मलेशिया क्लब इलेवन (Malaysia club 11) और पुश स्पोर्ट्स दिल्ली (Push sports Delhi) के बीच एक T20 मुकाबला खेला गया है.
जहां टीम पुश दिल्ली ने एक ही ओवर में अपने 6 विकेट खो दिए. क्रिकेट जगत में यह शायद पहली बार हुआ है इसीलिए इस टीम के खराब प्रदर्शन के कारण दर्शक काफी दुखी है. बता दें कि इस टीम के एक ओवर में 6 खिलाड़ी चटकाने वाले तेज गेंदबाज का नाम ‘विरनदीप सिंह’ है.
6 गेंद में 6 विकेट :–
बता दें कि पहले टीम का प्रदर्शन इतना कुछ खराब नहीं रहा था इससे टीम ने पहले तीन विकेट गंवाकर 131 रन का बेहतर स्कोर बना लिया था. लेकिन इस टीम की आखिरी पारी का ओवर ऐसा रहा जिसने क्रिकेट के इतिहास को हिला कर रख दिया. इस पारी के दौरान तेज गेंदबाज विरनदीप सिंह ने पहली गेंद वाइड डाली.
जिसके बाद दूसरी गेंद के दौरान खिलाड़ी मृगांक पाठक 39 रन पर कैच आउट हो गए. जिसके बाद अगले खिलाड़ी ईशान पांडे 19 रन पर कैच आउट हुए. विरनदीप सिंह इतने से भी नहीं रखे और इसके बाद उन्होंने लगातार चार खिलाड़ियों को और आउट कर दिया. जिसमें खिलाड़ी एडिनो नाहारे और विशेष शोहरा का नाम भी शामिल है.
दोनों ही खिलाड़ी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में विरनदीप सिंह के हाथों बोल्ड हो गए. सोशल मीडिया पर इस ओवर का वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और आप स्वयं देख सकते हैं कि इस मलेशियाई खिलाड़ी ने किस प्रकार सभी खिलाड़ियों को एक ही ओवर में चटका दिया !