क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर और इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली कैपिटल्स(Delhi capitals) के असिस्टेंट कोच शेन वाटसन(Shane Watson) ने टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेस्ट 5 बल्लेबाज चुने हैं.
उन्होंने इस लिस्ट में विराट कोहली को रोहित शर्मा, स्टीव स्मिथ, कैन विलियमसन, जो रूट और बाबर आजम से आगे रखा है. यह इसलिए भी खास है क्योंकि विराट कोहली ने नवंबर 2019 के बाद से बल्ले से अभी भी कोई टेस्ट शतक नहीं निकाला है. इसके अलावा वह आईपीएल में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे इसलिए वाटसन को लोगों ने सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है कि उन्होंने यह सूची किस आधार पर बनाई है?
लेकिन वाटसन का कहना है कि विराट इस फॉर्मेट में भी मौजूदा समय में सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं. आईसीसी रिव्यु के लेटेस्ट एपिसोड में ईसा गुहा ने जब वाटसन से पूछा कि उनकी नजर में टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में सबसे बेस्ट बल्लेबाज कौन है? तो उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में मैं हमेशा विराट कोहली के साथ जाऊंगा.
उन्होंने कहा कि विराट कोहली सुपर ह्यूमन जैसा है. वह यह सब कर सका क्योंकि वह जब भी मैदान में जाता है तो पूरी इंटेंसिटी के साथ जाता है. उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है.
वही ग्राउंड लेवल की बात करें तो आईसीसी रैंकिंग में विराट कोहली 10 पायदान पर फिसल चुके हैं. साथ ही कई लोगों का ऐसा मानना है कि विराट कोहली ने निसंदेह एक समय में बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन अब वह बात नहीं रही. कुछ समय पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बयान जारी किया था.
जिसमें उन्होंने कहा था कि विराट कोहली एक अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें एक समय में एक ही चीज पर ध्यान देने की आवश्यकता है. एक साथ बहुत सारी चीजें नहीं हो सकती और इस चीज को विराट कोहली को समझना होगा. इसके अलावा शोएब अख्तर ने यह भी कहा था कि अगर विराट कोहली अपने आप को एक सामान्य खिलाड़ी समझे तो वह बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं.