क्या पड़ेगा IPL 2022 Schedule पर असर? कोविड का क’हर, दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम को होना पड़ा क्वारंटीन

वार्षिक टूर्नामेंट आईपीएल पिछले 2 सालों से कोरोना की वजह से प्रभावित रहा था इसीलिए इस साल उम्मीद की जा रही थी कि इस सीजन में पहले की तरह ही मजेदार मैच आयोजित होंगे.

लेकिन लगता है कि आई पी एल 2022 के इस सीजन में भी कोरोना की एंट्री हो गई है क्योंकि हाल ही में ऐसी जानकारी मिली है कि टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

ऐसा इसलिए क्योंकि टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी फिजियो पैट्रिक फरहार्ट (physio Patrick Farhat) कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. जानकारी के लिए बता दें कि इस टीम के कप्तान ऋषभ पंत है और टीम इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन भी कर रही थी.

इस टीम का अगला मैच पुणे में होना था जिसके लिए टीम रवाना हुई थी लेकिन उन्हें होटल में ही रोक दिया गया. जब खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई तो सबको क्वारंटाइन कर दिया गया. अब सभी खिलाड़ियों को अपनी बारी से 2 दिन तो कोरोना टेस्ट देना होगा जिसके बाद ही कोई अगला फैसला लिया जाएगा.

जानकारी के लिए बता दें कि पैट्रिक के बाद रैपिड एंटीजन टेस्ट में दिल्ली टीम का एक प्लेयर और पॉजिटिव पाया गया है. यह प्लेयर भी विदेशी बताया जा रहा है शायद यही वजह रही कि दिल्ली फ्रेंचाइजी को यह कदम उठाना पड़ा. अब सभी खिलाड़ियों का दोबारा आरपीटीसीआर टेस्ट करवाने के बाद ही कोई अगला फैसला आने की उम्मीद है.

टीम का अगला मैच पंजाब से! वही आपको बता दें कि टीम दिल्ली कैपिटल्स का अगला मैच 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स के साथ खेला जाना है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम की अगुवाई ऋषभ पंत कर रहे हैं और यह मुकाबला पुणे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.

इसी मैच के लिए टीम दिल्ली 18 अप्रैल को पुणे के लिए रवाना हुई थी और पूरी टीम मुंबई स्थित अपने होटल में थी लेकिन उसी दौरान कोविड-19 मिलने के कारण टीम को क्वारंटाइन कर दिया गया है.