IPL में धमाल मचा रहे दिनेश कार्तिक, पत्नी ने मां बनने के कुछ महीने बाद ही वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीते दो गोल्ड मैडल

IPL 2022 में शानदार प्रदर्शन कर रहे क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की पत्नी स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल (Dipika Pallikal) ने इति’हास रच दिया. दीपिका पल्लीकल ने छह माह के अंतराल में वापसी करते हुए वर्ल्ड स्क्वैश चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिए हैं.

गौरतलब है कि दीपिका (Dipika Pallikal Karthik) ने लगभग 6 महीने पहले जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. जिसके बाद वह शनिवार को वर्ल्ड डबल्स स्क्वैश चैंपियनशिप में वापसी करती हुई दिखाई दी. दीपिका (Dipika Pallikal Karthik) ने यह मुकाम अपने जोड़ीदार सौरव घोषाल और लंबे समय से अपनी टीम के साथ ही जोशना चिनप्पा के साथ मिलकर वर्ल्ड चैंपियनशिप में मिक्स डबल्स और महिला डबल्स का गोल्ड मेडल जीता है.

जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका (Dipika Pallikal Karthik) ने अक्टूबर 2018 के बाद किसी प्रतिस्पर्धा इवेंट में अब पहली बार हिस्सा लिया है.जिसके बाद उन्होंने सौरव घोषाल के साथ मिलकर पहली बार मिक्स डबल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है.

फाइनल में भारत की जोड़ी ने इंग्लैंड की एड्रियन वालर और एलिसन वाटर्स की जोड़ी को 11-6 और 11-8 से शिकस्त दी. मिक्स्ड डबल्स इवेंट का गोल्ड मेडल अपने नाम करने के मात्र डेढ़ घंटे बाद ही महिला डबल्स का गोल्ड मेडल भी दीपिका ने अपने नाम कर लिया.

ऐति’हासिक काम उन्होंने अपनी साथी जोशना चिनप्पा के साथ मिलकर किया. जोशना और दीपिका ने मिलकर इंग्लैंड की सारा जेन पेरी और वाटरस को हराया. जिसे दीपिका और जोशना ने 11–9, 11-8 से शिकस्त दी.

क्या बोली दीपिका (Dipika Pallikal Karthik)? हाल ही में मां बनी 30 वर्षीय दीपिका ने कहा- ‘कोर्ट पर वापसी करने के बाद मैं बेहद खुश हूं. मैंने वापसी के लिए बहुत ही ट्रेनिंग की है और मैं राष्ट्रमंडल खेलों के लिए अच्छी तरह से तैयार हुई हूं जो मेरा मुख्य लक्ष्य है. प्रतिस्पर्धा यहां और राष्ट्रमंडल खेलों में लगभग एक सी है क्योंकि हमने अपने प्रतिद्वंद्वियों के बारे में जाना है कि हमें कहां सुधार की आवश्यकता है?

वही आपको बता दें कि दीपिका पल्लीकल (Dipika Pallikal) के पति दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से खेल रहे हैं. इससे पहले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की तरफ से भी खेल चुके हैं.