कहावत है कर्म लौट कर जरूर आता है. कई लोग इस कहावत को दरकिनार करते हैं लेकिन ऐसा कुछ क्रिकेट जगत के आई पी एल 2022 में राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan royals) और गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans) के मैच के बीच में देखने को मिला.
जहां हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) के साथ ठीक वैसे ही हालात हो गए जैसा उन्होंनेे दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के साथ किया था. दरअसल कुछ ही समय पहले हार्दिक पांड्या ने गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ बदतमीजी की थी. जिसके बाद वह अपनी हरकत के कारण जमकर ट्रोल भी हुए थे.
दरअसल हार्दिक पांड्या ने मोहम्मद शमी पर गुस्सा गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के दौरान दिखाया था. जिसके बाद उसके अगले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच हुआ. यह परिस्थिति बदली और गेंदबाज से मोहम्मद शमी और फिल्डर थे हार्दिक पांड्या.
लेकिन इस मैच में 30 गज के दायरे के अंदर फील्डिंग कर रहे हार्दिक पांड्या से चूक हो गई. यहां पर बल्लेबाज थे हेटमायर जिन्होंने शमी की गेंद पर तेजी से अपना बल्ला घुमाया और गेंद सीधे हार्दिक पांड्या के हाथों में गई. गेंद की रफ्तार काफी तेज थी और हार्दिक गेंद को कलेक्ट नहीं कर पाए.
जिसके बाद गेंद हार्दिक के हाथ से छूट गई और कैच ड्रॉप हो गया. जिसके बाद गेंद बाउंड्री लाइन क्रॉस कर गई. इस जगह मोहम्मद शमी का रिएक्शन देखने लायक था. वही हार्दिक पांड्या कैच ड्रॉप करते हुए मैदान के बीच काफी शर्मसार हुए.
घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कई यूजर्स में लिखा कि कर्म की चपेट में आ गए हैं हार्दिक पांड्या. हार्दिक पांड्या को मोहम्मद शमी की गेंद पर कैच छोड़ने पर सार्वजनिक उपहास का सामना करना पड़ रहा है.
आपको बता दें कि इस मैच से पहले जब राहुल त्रिपाठी ने हार्दिक की गेंद पर डीप 3rd मैन के डायरेक्शन में शाट खेला था. तब बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे मोहम्मद शमी ने कैच नहीं पकड़ा उसके बजाय उन्होंने पीछे हटकर गेंद को बाउंड्री पर जाने से रोकना बेहतर समझा था. जिसके बाद हार्दिक पांड्या ने भरे मैदान में मोहम्मद शमी के इस कदम के लिए उनकी काफी बेइज्जती की थी.