आईपीएल(IPL 2022) में टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि हार्दिक पांड्या एक अच्छे क्रिकेटर है और इस बात के सबूत वह इस बार आईपीएल (IPL) में पूरी तरह दिखा रहे हैं.
चाहे बात बल्लेबाजी की हो या गेंदबाजी की या फील्डिंग की हर बार हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) अपने प्रदर्शन से लोगों को अपना कायल कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ हाल ही में हार्दिक पांड्या ने राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए मैच में दिखाया है.
जब हार्दिक पांड्या ((Hardik pandya) की फील्डिंग की बारी आई तो पांड्या ने एक विकेट और रन आउट को भी अंजा’म दे दिया. पांड्या के इस रन आउट से स्टंप भी टूट गया और मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा.
यह सारा वाकिया जब वीडियो में रिकॉर्ड हुआ तो ट्विटर पर वायरल इस वीडियो को लोगों ने बार बार देखा. साथ ही सोशल मीडिया पर लोग हार्दिक पांड्या ((Hardik pandya) की जमकर तारीफ भी करने लगे.
रोकना पड़ा मैच:- गौरतलब है कि इस मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 193 रन का टारगेट दिया था. जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स इन रनों को बनाने के लिए उतर गई. जिसके दौरान 8 ओवर में सैमसन मिड ऑफ़ की तरफ शॉट खेलकर 1 रन चुराने की कोशिश कर रही टीम के खिलाफ वहां पर मौजूद हार्दिक ने फुर्ती दिखाते हुए डायरेक्ट थ्रो करके सैमसन को रन आउट कर दिया.
तभी पांड्या ((Hardik pandya) के प्रदर्शन के बाद मिडिल स्टंप टूट गया और इस कारण से मैच को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा. गुजरात टाइटंस के बेहतर प्रदर्शन के बाद टीम ने यह मैच जीत भी लिया और आईपीएल के मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटंस की यह चौथी जीत रही. इस जीत के साथ ही गुजरात अब प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है दूसरी राजस्थान रॉयल्स लिस्ट में अब तीसरे स्थान पर फिसल चुकी है.